जेडीयू से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने के बाद से ही उपेंद्र कुशवाहा लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. ताजा मामले में एक बार फिर से सीएम नीतीश पर उपेंद्र कुशवाहा ने हमला किया है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि बिहार को सीएम नीतीश जंगलराज देने की तैयारी कर रहे हैं. अपनी 'विरासत बचाओ नमन यात्रा' पर निकले उपेंद्र कुशवाहा आज सहरसा में थे. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ बिहार की बागडोर सीएम नीतीश को सौंपी थी, उसपर वो खरे नहीं उतर सके और एक बार फिर से बिहार को जंगलराज की तरफ ले जा रहे हैं.
RLJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष नई पार्टी बनाने के बाद से ही उपेंद्र कुशवाहा 'विरासत बचाओ नमन यात्रा' पर निकले हैं. उपेंद्र कुशवाहा तमाम जिलों का दौरा कर वहां की जनता को नीतीश सरकार की खामियों की जानकारी दे रहे हैं. आज वो सहरसा में थे. कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बिहार को 2005 से पीछे ले जाने की तैयारी में जुट गए हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता ने सबसे पहले कर्पूरी ठाकुर को बिहार की विरासत सौंपीं थी. उसके बाद लालू को जनता ने विरासत सौंपा लेकिन लालू ने उस विरासत को अपने परिवार की तरफ समेटना शुरू कर दिया था. लालू के बाद नीतीश पर जनता ने भरोसा जताया था लेकिन अब वो बिहार को 2005 से भी पीछे ले जाने में जुटे हुए हैं.
बाद में तय करेंगे गठबंधन की बात
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज हर पार्टी किसी न किसी दूसरी पार्टी के संपर्क में है. कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के नेताओं से विचार के बाद ही तय होगा कि आने वाले चुनावों में RLJD किसके साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.
RLJD है उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का नाम
बीते दिनों उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद अपनी पार्टी के नाम की घोषणा की थी. उन्होंने अपनी पार्टी का नाम 'राष्ट्रीय लोक जनता दल' रखा है. उपेंद्र कुशवाहा बीते क़रीब दो माह से जेडीयू से नाराज़ चल रहे थे. उन्होंने जेडीयू को एक कमज़ोर पार्टी बताया था और सीएम नीतीश कुमार समेत तमाम जेडीयू के नेताओं पर हमले बोले थे. उन्होंने नीतीश कुमार और आरजेडी के बीच डील होने की भी कई बार बात कही थी.
HIGHLIGHTS
- उपेंद्र कुशवाहा का सीएम नीतीश पर हमला
- कहा-बिहार को 2005 से पीछे ले जाने की कर रहे तैयारी
Source : News State Bihar Jharkhand