Advertisment

नीतीश कुमार नीत महागठबंधन सरकार ने विश्वास मत जीता, बीजेपी का वॉकआउट

विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के इस्तीफे के बाद विश्वास मत प्रक्रिया को सदन में संचालित कर रहे डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने नीतीश सरकार के विश्वास मत हासिल करने की घोषणा की. इसके पहले उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Nitish

विश्वास मत जीतने के बाद बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बिहार विधानसभा में बुधवार को विश्वास मत पर हो रही चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाषण के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के वॉकआउट के बाद जनता दल युनाइटेड नीत महागठबंधन सरकार ने ध्वनि मत से विश्वास मत हासिल कर लिया. बुधवार को ही विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के इस्तीफे के बाद विश्वास मत प्रक्रिया को सदन में संचालित कर रहे डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने नीतीश सरकार के विश्वास मत हासिल करने की घोषणा की. इसके पहले उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला, तो बीजेपी विधायकों ने भी नीतीश समेत गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साथा. 

बीजेपी पर नीतीश ने बोला हमला
विश्वास मत पर चर्चा के बाद अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने बीजेपी नेतृत्व पर कड़ा हमला बोल 2024 के लोकसभा चुनाव का अपना खम भी ठोंक दिया. उन्होंने सीधे-सीधे केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले अटलीजी, आडवाणी जी ने मुझे सम्मान दिया. इन नेताओं को जब किनारे लगाया जाने लगा तभी मैंने 2013 में बीजेपी से किनारा कर लिया था. आज केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी नेतृत्व महज प्रचार-प्रसार में व्यस्त है. 2017 में पटना विश्वविद्यालय के लिए मैंने केंद्रीय दर्जा देने की मांग की थी, लेकिन अब अपना काम दिखाने के लिए यही काम किया जाएगा. इसके साथ ही नीतीश ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में एकजुट विपक्ष ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने में सक्षम हो सकेगा.

यह भी पढ़ेंः जयवीर शेरगिल का कांग्रेस के प्रवक्ता पद से इस्तीफा, कहा-पार्टी में है चाटुकारिता

सोशल मीडिया और प्रेस पर केंद्र का नियंत्रण
तीश कुमार यहीं नहीं रुके. विश्वास मत पर मतदान से पहले बीजेपी विधायकों के वॉकआउट पर भी उन्होंने केंद्र सरकार को लपेटे में लिया. उन्होंने कहा कि आप सब मैदान छोड़ कर भाग रहे हो? मेरे खिलाफ बोलने पर ही आप सभी को अपनी पार्टी में पद मिलता है. इसके लिए भी आपको शीर्ष नेतृत्व से ऑर्डर मिलता है. शीर्ष नेतृत्व अपने प्रचार प्रसार में जुटा हुआ है. सोशल मीडिया और प्रेस पर उनका नियंत्रण है. यही वजह है कि हर कोई केंद्र सरकार के कामों की ही चर्चा कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम यानी जदयू और राजद बिहार के विकास के लिए एकजुट होकर काम करेंगे. हमारी सरकार के गठन पर देश भर से बधाई संदेश आए और सभी ने बीजेपी का साथ छोड़ने की प्रशंसा की. 2024 लोकसभा चुनाव में हम सभी को एकजुट होकर बीजेपी को हराने के लिए काम करना होगा. 

यह भी पढ़ेंः फडणवीस बोले, धर्मांतरण विरोधी कानून को और सख्त बनाएगी महाराष्ट्र सरकार

तेजस्वी ने सीबीआई, ईडी और आईटी को बताया केंद्र के 'जमाई'
इसके पहले नीतीश सरकार के डिप्टी सीएम और महागठबंधन के मुख्य घटक राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व और नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को किसी राज्य में हार का डर सताने लगता है तो वह अपने तीन 'जमाई' सीबीआई, ईडी और आईटी को आगे कर देती है. हम जैसे लोग जब विदेश यात्रा पर जाते हैं तो हमारे खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो जाता है. यह अलग बात है कि जब नीरव मोदी जैसे घोटालेबाज देश छोड़कर भाग जाते हैं, तो कुछ नहीं किया जाता. तेजस्वी ने आगे कहा कि हम क्रिकेटर्स हैं और राजद-जदयू की जोड़ी बिहार और देश के विकास के लिए लंबी साझेदारी निभाएगी. 

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी विधायकों के वॉकआउट के बीच नीतीश सरकार ने ध्वनि मत से जीता विश्वास मत
  • अपने भाषण में बीजेपी नेतृत्व को आड़े हाथों ले नीतीश ने पेश किया 2024 का ब्लूप्रिंट
  • तेजस्वी यादव ने भी बोला कड़ा हमला, सीबीआई, ईडी और आईटी को बताया 'जमाई'
  •  
Nitish Kumar Bihar BJP Tejashwi yadav नीतीश कुमार तेजस्वी यादव Speaker Confidence Motion विश्वास मत बिहार Walkout बीेजेपी वॉकआउट
Advertisment
Advertisment