नीतीश कुमार ने सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह को दी श्रद्धांजलि, अखिलेश को साथ आगे लेकर जाने की है तैयारी

म नितीश कुमार आज पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक गांव सैफई पहुंचे. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना से हम काफी दुखी हैं. उनके प्रति आदर का भाव हमेशा रहा है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
neetsh

श्रद्धांजलि देते नितीश कुमार( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

सीएम नितीश कुमार आज पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक गांव सैफई पहुंचे. जहां नेताजी को उन्होंने श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया. नीतीश कुमार कल ही सैफई उनके अंतिम संस्कार में जाने वाले थे मगर किसी कारण से वो नहीं जा पाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना से हम काफी दुखी हैं. उनके प्रति आदर का भाव हमेशा रहा है. अब उनका ना रहना उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए नुकसानदेह है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से उनका पुराना रिश्ता रहा है. जनता दल के समय वे यूपी के प्रभारी हुआ करते थे. नेता जी के साथ उनका पुराना संबंध रहा है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब अखिलेश यादव को साथ लेकर आगे की तैयारी की जाएगी. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव और उनके परिवारजनों से भी मुलाकात की. 

आपको बता दें की, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह 11 बजे स्पेशल फ्लाइट से लखनऊ होते हुए सैफई पहुंचे थे. नागालैंड में जेपी जयंती का कार्यक्रम था जिसमें शामिल होने के लिए नीतीश कुमार नागालैंड गये हुए थे. जिस कारण मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में वे शामिल नहीं हो पाए थे. इसलिए आज वे सैफई पहुंचे और नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News CM Nitish Kumar JDU Akhilesh Yadav Samajwadi Party mulayam singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment