बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां सोमवार को महाराणा प्रताप के सिद्धांतों को याद करते हुए कहा कि हम सभी भी मिल-जुलकर प्रेम, सद्भाव के साथ कार्य करते रहेंगे. नीतीश पटना (Patna) में आयोजित राष्ट्ररत्न महाराणा प्रताप स्मृति समारोह को संबोधित करते हुए पटना में राणा प्रताप की प्रतिमा लगाने की घोषणा की. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि अपनी विभूतियों से संबंधित जो भी काम होंगे, हमलोग करते रहेंगे. हम लोगों ने समाज के हर तबके के लिए काम किया है. न्याय के साथ विकास के संकल्प के साथ समाज के हर तबके और हर इलाके का विकास किया है.
यह भी पढ़ेंः शेल्टर होम केसः ब्रजेश ठाकुर का था राजनीति में दखल, मंत्री को देना पड़ा था इस्तीफा
नीतीश ने महाराणा प्रताप को याद करते हुए कहा कि उन्हें समाज के हर तबके से लगाव था. भील समुदाय के साथ वे पंगत में भोजन करते थे. सेना में उन्होंने दलित भांगर बिरादरी को शामिल किया था. अकीम खान सुरा को उन्होंने अपनी सेना की कमान सौंपी थी. भामाशाह का भी इन्हें भरपूर सहयोग मिला था. दलित, अल्पसंख्यक, महिलाओं के प्रति उनका सम्मान का भाव था. मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप की स्मृति में ऐसे आयोजन से उनके कार्यो और उनके व्यक्तित्व को याद कर नई पीढ़ी उनसे प्रेरणा लेती रहेगी. महाराणा प्रताप ने सभी वर्गो का साथ लिया और समय आने पर उनका सम्मान भी किया.
उन्होंने कहा कि हम सबों को भी एक-दूसरे का सम्मान करते हुए समाज में टकराव के माहौल को समाप्त करना है. महाराणा प्रताप को देश की मिट्टी के लाल बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम उनके कामों को भी याद करते हैं. हमलोग इतिहास के महत्वपूर्ण लोगों और विभूतियों को याद करते हैं, जिससे नई पीढ़ी उनसे प्रेरित होती रहे. उन्होंने कहा कि हाल ही में बापू के कार्यो को भी याद करते हुए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.'
यह भी पढ़ेंः बिहार में 33 हजार से अधिक तालाबों का होगा जीर्णोद्धार
इस कार्यक्रम को जदयू अध्यक्ष और सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जयकुमार सिंह ने भी संबोधित किया.