मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चार जनवरी से शुरू समाधान यात्रा का समापन आज बेगूसराय में हो गया. मुख्यमंत्री ने अपने इस यात्रा को पूरी तरह से सफल बताया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में नये-नये तरीके से काम हो रहा है. लोगों के पास जाकर उनकी बात सुनते हैं तो समस्या का समाधान हो रहा है. जन समस्याओं को सुनकर उसका समाधान किया जा रहा है. आगे भी जो जरूरी होगा वो करेंगे.
प्रधानमंत्री बनने की इच्छा नहीं सीएम ने कहा कि चार जनवरी से हमने समाधान यात्रा की शुरुआत की थी. उसमें हमने देखा कि जो काम कर रहे हैं वो कितना सफल है. उसी काम का प्रोसेस देखना इस यात्रा का उद्देश्य था. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने की हमारी इच्छा नहीं है. लोग जब नारा लगाते हैं, सवाल उठाते हैं तो हम उन्हें रोकते भी हैं.
बेगूसराय में सीएम के खिलाफ जमकर की नारेबाजी साथ ही आपको बता दें कि बेगूसराय में आज उस वक़्त माहौल गर्म हो गया जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला जिला समहरणालय की ओर रवाना हो रहा था, इसी दौरान कुछ युवक आईपीएस विकास वैभव का तस्वीर लेकर नीतीश कुमार मुर्दाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया. दरअसल, गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने समाधान यात्रा के दौरान बेगूसराय पहुंचे थे. नीतीश कुमार जिले की जीविका दीदी की ओर से लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण कर रहे थे. उसी दौरान सड़क किनारे पहले से खड़े युवकों ने नीतीश कुमार को ज्ञापन देना चाहा, लेकिन सुरक्षा बलों ने देने नहीं दिया. जिससे नाराज युवकों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद का नारे लगाने शुरू कर दिये. विरोध कर रहे युवकों का कहना है कि जिस तरह शोभा आहोतकर ने ईमानदार पुलिस पदाधिकारी विकास वैभव को गाली दी है वो पूरे बिहारियों को गाली देना है.
बीजेपी ने साधा निशाना वहीं, सीएम नीतीश की समाधान यात्रा पर बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह ने जमकर निशाना साधा. बीजेपी सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार राजनीतिक समाधान करने निकले थे. नीतीश कुमार का महागठबंधन बेमेल है. सीएम नीतीश कुमार आने वाले समय में कोई न कोई फैसला लेंगे.