20 मई को पांचवें चरण का मतदान है, जिसके बाद 25 मई और 1 जून को वोटिंग होना है. जिसके बाद सातों चरणों के मतदान के साथ ही लोकसभा चुनाव समाप्त हो जाएगा और 4 जून को चुनावी नतीजे की घोषणा कर दी जाएगी. वहीं, इस बीच सभी राजनीतिक पार्टियाों ने जोर लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है. लोकसभा चुनाव के नतीजे तय करने में बिहार भी अहम भूमिका अदा करता है. बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लगातार प्रदेश में चुनावी सभा को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने सिवान के बड़कागांव में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन पर जुबानी हमला बोला. सीएम ने जेडीयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा के लिए लोगों से वोट अपील की. साथ ही मौजूद लोगों से एनडीए को 400 पार का आंकड़ा पार कराने की अपील की.
2025 से पहले 10 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार
साथ ही नीतीश कुमार ने बिहार में हुए जातीय गणना को अपने सरकार की उपलब्धि बताते हुए कांग्रेसियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी जातीय जनगणना करा सकता है क्या? नीतीश कुमार ने यहां तक कह दिया कि जब मैं महागठबंधन में था, कांग्रेस जातीय गणना कराने के पक्ष में नहीं थी. वहीं, अब जब मैं एनडीए के साथ हूं तो कांग्रेस जातीय गणना का राग अलाप रहा है. ये लोग जातीय गणना कभी नहीं करा सकते. आगे बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि देशरत्न की धरती से जंगल राज का सफाया करने की उपलब्धि है. रोजगार पर बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश में लाखों युवक-युवतियों को नौकरी मिली है और 2025 से पहले 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.
5 लोकसभा सीटों पर चुनाव
पांचवें चरण के मतदान को लेकर चुनावी प्रचार थम चुका है. पांचवें चरण का मतदान 5 लोकसभा सीटों मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सारण, सीतामढ़ी और मधुबनी पर होने जा रही है. हाजीपुर और सारण दोनों ही बिहार की हाई प्रोफाइल सीट है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा.
HIGHLIGHTS
- रोजगार को लेकर नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान
- 2025 से पहले 10 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार
- कहा- कांग्रेस और आरजेडी पर साधा निशाना
Source : News State Bihar Jharkhand