बिहार में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के एक युवा नेता की बुधवार रात पटना में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक पर सवार चार हमलावरों ने देर रात सौरभ कुमार (Saurabh Kumar shot dead) पर उस वक्त गोलियां चला दीं, जब वह अपने दोस्तों और परिवार के साथ एक शादी समारोह से लौट रहे थे. पुलिस अधीक्षक भरत सोनी ने मीडिया को बताया कि, "एक रिसेप्शन से लौटते समय मोटरसाइकिल पर आए हमलावरों ने कुमार पर गोलियां चला दीं. घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया और उसकी हालत स्थिर है."
जबकि सौरभ कुमार के सिर और गर्दन में गोली लगने से उन्होंने दम तोड़ दिया है. पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, सबूत इकट्ठा कर रहे हैं. एसपी भरत सोनी के मुताबिक, वारदात से जुड़े हर एंगल राजनीति और व्यापारिक संबंधों सहित सभी की जांच की जा रही है.
वहीं वारदात ने सियासी मोड़ ले लिया है. इस घटना के बाद गुस्साए JDU समर्थक मौके पर एकमुश्त हो गए हैं और हत्या के मामले में सख्त और त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस को मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है.
इस खबर का अपडेट जारी है...
Source : News Nation Bureau