Advertisment

कल जहानाबाद पहुंचेगी नीतीश कुमार की समाधान यात्रा, योजनाओं की करेंगे समीक्षा

समाधान यात्रा का कारवां लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल जहानाबाद पहुंचने वाले हैं. सदर प्रखंड के मांदिल पंचायत में मुख्यमंत्री समाधान यात्रा लेकर कल पहुंचेंगे.

author-image
Jatin Madan
New Update
cm nitish kumar

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

समाधान यात्रा का कारवां लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल जहानाबाद पहुंचने वाले हैं. सदर प्रखंड के मांदिल पंचायत में मुख्यमंत्री समाधान यात्रा लेकर कल पहुंचेंगे. मांदिल में सीएम के समाधान यात्रा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां है. कमिश्नर मयंक बड़बड़े, डीएम रिची पांडेय और एसपी दीपक रंजन सहित जिले के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों ने मांदिल पंचायत का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले मांदिल पंचायत के पकरी महादलित टोले में आएंगे. जहां सरकार की चल रही योजनाओं की समीक्षा करेंगे. 

साथ ही लोगों से मिलकर सीएम संवाद भी करेंगे. इसके बाद वह मांदिल गांव स्थित तालाब में बने नौका विहार का उदघाटन कर सीएम तालाब का निरीक्षण करेंगे.  निरीक्षण के बाद जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में जीविका दीदियों के साथ संवाद कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

इधर इन तैयारियों के बीच प्रशासन को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. दरअसल मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने जब डीएम-एसपी अपने काफिले के साथ जा रहे थे तब जोगा बीघा गांव में ग्रामीणों ने इस काफिले को रोक लिया. गांव के लोग नाली निर्माण की मांग पर अड़े थे. साथ ही पीसीसी सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे. नाली नहीं होने से गांव में गंदगी का अंबार लगने की बात डीएम-एसपी के सामने कर रहे थे. 

ग्रामीणों ने कहा कि एक तरफ सीएम समाधान यात्रा पर निकले हैं, लेकिन गांव में सालों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. डीएम के आश्वासन के बावजूद गांव वालों ने चेतावनी कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सीएम के काफिले को रोका जायेगा. इधर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आप लोग लिखित पत्र मुझे दें. निश्चित रूप से नली एवं गली का कार्य कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें : टीएसपीसी नक्सलियों को एक बार फिर बड़ा झटका, चार उग्रवादी गिरफ्तार

HIGHLIGHTS

  • कल जहानाबाद पहुंचेगी समाधान यात्रा
  • प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी
  • अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News CM Nitish Kumar Jehanabad News Samadhan Yatra
Advertisment
Advertisment
Advertisment