Bihar Politics : दिल्ली में I.N.D.I.A की बैठक पर बोले नीतीश के मंत्री, कहा - हो सकता है सीटों का बंटवारा

बैठक को लेकर मंत्री विजय कुमार चौधरी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अगर विपक्ष एक हो जाये तो बीजेपी कभी भी नहीं जीत पायेगी.

author-image
Rashmi Rani
New Update
vijaychau

विजय कुमार चौधरी ( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

दिल्ली में कल इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है. जिसको लेकर चर्चा तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में 28 दलों के नेता शामिल होंगे. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक में शामिल होने के लिए पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. इस बैठक को काफी अहम बताया जा रहा है. ये बैठक जहां पहले 6 दिसंबर को होने वाली थी. जो की रद्द कर दी गई थी. इस बैठक को लेकर मंत्री विजय कुमार चौधरी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अगर विपक्ष एक हो जाये तो बीजेपी कभी भी नहीं जीत पायेगी.   

 नीतीश कुमार ने विपक्ष को एक साथ लाया

उन्होंने कहा है कि एक वक्त था जब विपक्ष बिखड़ा हुआ था, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष को एक साथ लाया. इंडिया गठबंधन की पहली बैठक भी पटना में ही हुई थी. उन्होंने कहा कि अगर सब मिलकर लड़ेंगे तो बीजेपी कभी भी नहीं जीत पायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी ये कह चुके हैं कि विपक्ष को एक साथ आना होगा. विजय कुमार चौधरी ने ये भी कहा कि इस बैठक में सीटों के बंटवारें पर चर्चा हो जाये और ये तय भी कर लिया जाए. सीटों का बंटवारा समय रहते कर लिया जाये. 

यह भी पढ़ें : गिरिराज सिंह का CM नीतीश पर हमला, कहा- इंडिया गठबंधन में अगर हिम्मत है...'

महत्वपूर्ण मुद्दों पर की जाएगी चर्चा

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार के लोगों को अब इस बैठक से उम्मीद है कि इस महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. विपक्ष का एजेंडा पहले से ही तय है कि हम केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ हैं. बीजेपी हमारे देश के इतिहास को बदलने की कोशिश कर रही है. इसके लिए साजिश रची जा रही है. इतिहास से छेड़छाड़ तो कोई भी पसंद नहीं करेगा ऐसे सभी लोगों के लिए ही इंडिया गठबंधन है. 

राम मंदिर को लेकर कही ये बात 

दूसरी तरफ राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर उन्होंने कहा कि ये कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. भगवान का नाम लेकर राजनीति करने की कोशिश हो रही है. जो की पूरी तरह से गलत है ऐसा करके वो भगवान राम की मर्यादा से खेल रहे हैं. वहीं, तीन राज्यों में कांग्रेस को मिली हार को लेकर उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशों में गठबंधन के घटक दल अगर आपसी सहमति से चुनाव लड़ते तो आज हालात ही कुछ और होते. 

HIGHLIGHTS

  • नीतीश कुमार ने विपक्ष को एक साथ लाया - विजय कुमार चौधरी
  • महत्वपूर्ण मुद्दों पर की जाएगी चर्चा - विजय कुमार चौधरी
  • राम मंदिर को लेकर कही बड़ी बात 

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Nitish Kumar BJP JDU Vijay Kumar Chaudhary Rahul Ghandhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment