बिहार-झारखंड में महापर्व छठ पूजा को राज्य का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है, लेकिन इस बार चार दिवसीय छठ पर्व पर बिहार के शिक्षकों को छुट्टी नहीं मिलेगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है. बता दें कि, इस आदेश के मुताबिक, स्कूलों में बच्चों की छुट्टी रहेगी, लेकिन शिक्षकों और प्रिंसिपलों को आना होगा यानी छठ पूजा पर शिक्षकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.
आपको बता दें कि इस साल 17 नवंबर से नहाय-खाय से शुरू हो रहे छठ के दौरान छठ पूजा का शाम का अर्घ्य 19 नवंबर को दिया जाना है जबकि सुबह का अर्घ्य 20 नवंबर को दिया जाएगा. वहीं शिक्षकों की छुट्टी रद्द करने का आदेश जारी करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारियों की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि, ''अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, पटना के ज्ञापांक 321/सी दिनांक 8.11.2023 के आलोक में स्कूली शिक्षकों को 13 से 21 नवंबर तक विद्यालय में योगदान करने की कार्यसूची निर्धारित की गयी है. वहीं अतः आपको यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है कि आपके ब्लॉक के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अवकाश अवधि के दौरान अपने विद्यालयों में उपस्थित रहने की अनिवार्यता का अनुपालन करें. इस अवधि में प्रधानाध्यापक कंपोजिट ग्रांट मद के तहत विकासात्मक कार्य करायेंगे तथा विद्यालय के शिक्षक का अंशदान स्वीकार कर आगे की कार्रवाई करेंगे.''
इसके साथ ही आपको बता दें कि बिहार में नवनियुक्त शिक्षकों की ज्वाइनिंग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार द्वारा जारी इस आदेश पर अब बीजेपी ने राज्य सरकार को घेरा है. उधर, बिहार बीजेपी ने सोशल मीडिया पर इस आदेश का जमकर विरोध किया. बिहार बीजेपी ने लिखा, ''तुष्टिकरण में अंधे हो गए नीतीश-तेजस्वी, बिहार का महापर्व छठ पूजा रद्द, सनातन, इन्हें इतनी परेशानी क्यों? एक अन्य पोस्ट में नीतीश सरकार पर कटाक्ष किया गया, 'नीतीश-तेजस्वी सरकार बिहार की संस्कृति को नष्ट करने पर तुली है. बिहार के महान पर्व छठ पूजा की छुट्टियां रद्द कर दी जाएंगी. लाखों छठ व्रतियों के श्राप से सनातन को प्रताड़ित करने वालों का अंत होगा.''
यह भी पढ़ें: छठ महापर्व को लेकर CM नीतीश ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिया शक्त निर्देश
HIGHLIGHTS
- छठ पूजा को लेकर सरकार और प्रशासन अलर्ट
- तुष्टिकरण की राजनीति में अंधे हो गए नीतीश-तेजस्वी
- छठ पर्व पर शिक्षकों की छुट्टियां रद्द होने पर बीजेपी का पलटवार
Source : News State Bihar Jharkhand