कुढ़नी उपचुनाव के लिए महागठबंधन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सीएम और डिप्टी सीएम ने आज उपचुनाव को लेकर हुंकार भरी. इस दौरान उन्होंने एक ओर महागठबंधन उम्मीदवार मनोज कुशवाहा के लिए वोट मांगा तो दूसरी ओर विपक्ष पर जमकर हमलावर भी दिखे. महागठबंधन की ओर से जेडीयू के टिकट पर मनोज कुशवाहा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कुढ़नी उपचुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मुजफ्फरपुर पहुंचे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कुढ़नी उपचुनाव में जीत का दावा किया. ललन सिंह ने कहा कि जो सिंडीकेट का आरोप लगा रहे थे. वो खुद शहर के बड़े भू-माफिया हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमला बोलते हुए ललन सिंह ने कहा कि ऐसे नेता टीआरपी लेने और मीडिया में बने रहने के लिए बेतुका बयान देते रहते हैं. उन्होंने बीजेपी पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप भी लगाया.
जानिए कुढ़नी में जातीय समीकरण
जाति मतदाताओं की संख्या
भूमिहार 32-35 हजार
सहनी 48 हजार
मुस्लिम 45 हजार
वैश्य 35 हजार
यादव 30 हजार
राजपूत 10-12 हजार
कुशवाहा 25 हजार
पासवान 20 हजार
मुसहर और अन्य 15 हजार
ब्राह्मण कायस्थ 8-10 हजार
कुढ़नी का सियासी समीकरण
कुशवाहा वोटरों की एकजुटता जीत की गारंटी
M+D बिदके तो नीतीश-तेजस्वी संग हो जाएगा 'खेला'
कुढ़नी विधानसभा सीट पर 40 हजार कुशवाहा वोटर
सहनी समाज वोटरों की संख्या करीब 33 हजार
उपचुनाव में सहनी समाज के वोटर हैं X फैक्टर
25 हज़ार मतदाताओं के साथ सहनी समाज तीसरे नंबर पर
SC/ST मतदाताओं की संख्या लगभग 19 प्रतिशत
इधर कुढ़नी विधानसभा में बीजेपी कैंडिडेट के लिए वोट मांगने बीजेपी सांसद सुशील मोदी मुजफ्फरपुर पहुंचे. यहां सुशील मोदी ने सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला और नगर निकाय चुनाव के साथ समेत कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर निशाना साधा. साथ ही सुशील मोदी ने वीआईपी कैंडिडेट को महागठबंधन का बी टीम भी बताया. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रही और इसके लिए भी बीजेपी विरोध करेगी और इस मामले को लेकर सवाल खड़े करेगी. इस तरह से साजिश करते हुए सीएम ने जनता के साथ धोखा देने का काम किया है. वहीं, अति पिछड़ा आयोग के रिपोर्ट सार्वजनिक न किए जाने पर भी सवाल उठाया और कहा कि सरकार चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधि और प्रत्याशी के साथ-साथ जनता के साथ छल रही है. वहीं, बीजेपी सांसद ने VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी को भी बताया महागठबंधन की बी टीम बताया. उन्होंने सहनी समाज को टिकट नहीं देने पर उठाया सवाल और कहा कि मुकेश सहनी ने महागठबंधन की भी टीम के रूप में काम करते हुए अति पिछड़ा समाज की जगह दूसरे समाज के लोगों को टिकट देने का भी काम किया है.
यह भी पढ़ें: नगर निकाय चुनाव का फिर फंसा पेंच, पटना हाइकोर्ट में होगी सुनवाई
HIGHLIGHTS
.कुढ़नी पहुंचे सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी
.महागठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
.धर्मांतरण को लेकर BJP और महागठबंधन आमने सामने
Source : News State Bihar Jharkhand