बिहार में महागठबंधन में सीट बंटवारे पर रार, सभी चाहते हैं ज्यादा सीटें

विपक्षी दलों के महागठबंधन (Mahagatbandhan) में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के बाहर जाने के बाद अब सीट बंटवारे को लेकर कवायद शुरू हो गई है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Bihar Mahagatbandhan

बिहार महागठबंधन में सीटों पर रार शुरू.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बिहार (Bihar) में विपक्षी दलों के महागठबंधन (Mahagatbandhan) में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के बाहर जाने के बाद अब सीट बंटवारे को लेकर कवायद शुरू हो गई है. इस मसले पर हालांकि फिलहाल कोई खुलकर नहीं बोल रहा है, लेकिन बड़े से लेकर छोटे दल भी बंटवारे में ज्यादा से ज्यादा सीटें पाने की फिराक में हैं. महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस (Congress) जहां पिछली बार से अधिक सीटों की चाहत रखे हुए हैं, वहीं छोटे दल भी 'सम्मानजनक' संख्या में सीटें मांग रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः अफगानिस्तान से कंट्रोल हो रहा था दिल्ली में पकड़ा गया IS आतंकी

इस बार बदली हुई हैं परिस्थितियां
सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस और राजद के पिछले चुनाव से ज्यादा सीटों पर दावा कर रहे हैं, ऐसे में छोटे दल असमंजस में हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में कांग्रेस, राजद के साथ जनता दल (युनाइटेड) थी, तब राजद और जद (यू) 101-101 सीटों पर, जबकि 41 सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे थे. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में परिस्थितियां बदली हुई हैं. जद (यू) अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में है, जबकि पिछले चुनाव में राजग में रहे राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (रालोसपा) अब महागठबंधन की घटक है.

यह भी पढ़ेंः पंजाब न्यूज़ भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF ने 5 घुसपैठिए ढेर किए 

कांग्रेस चाहे 60 सीटें ज्यादा
कांग्रेस ने इस चुनाव में 60 से अधिक सीटों पर अपनी दावेदारी कर दी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह कह चुके हैं कि इस चुनाव में कांग्रेस 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कहा जा रहा है कि पिछली सीटों के अलावा कांग्रेस कुछ नई सीटों की भी पहचान कर चुकी है, जहां संगठन मजबूत है. कांग्रेस चुनाव समिति ने क्षेत्र में अपनी जमीन तलाशने के लिए वरिष्ठ नेताओं को क्षेत्रों में 'ऑब्जर्बर' बनाकर भेजा है. कहा जा रहा है कि इन नेताओं की रिपोर्ट मिलने के बाद कांग्रेस अपने पत्ते खोलेगी.

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश न्यूज़ STF छापे में NCERT की 35 करोड़ की किताबें बरामद, अखिलेश का वार

राजद की 150 सीटों पर दावेदारी संभव
इधर, राजद भी पिछले चुनाव से अधिक सीटों पर दावेदारी ठोकने का मन बना चुकी है. सूत्रों के मुताबिक राजद इस चुनाव में राज्य की 243 सीटों में से 150 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर सकती है. सूत्र तो यहां तक दावा कर रहे हैं कि राजद अपनी सीटों को चिह्न्ति कर कई क्षेत्रों में प्रत्याशियों को तैयार रहने के भी निर्देश दे दिए हैं. राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी हालांकि सीट बंटवारे के संबंध में कहते हैं कि सब कुछ समय आने पर तय हो जाएगा। उन्होंने कहा, 'महागठबंधन में अभी कई और दल आना चाहते हैं, इसके बाद सभी दल के नेता बैठकर सबकुछ तय कर लेंगे.'

यह भी पढ़ेंः विदेश समाचार पहली बार चीन के समुद्री तहखाने का खुलासा, सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी पनडुब्बियां

छोटे दल असमंजस में
इधर, रालोसपा, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) जैसे छोटे दल असमंजस में हैं. इन दोनों दलों को लेकर राजद और कांग्रेस कोई भी सीधे बात करने को तैयार नहीं है. सूत्रों का कहना है कि छोटे दलों को लेकर अब तक महागठबंधन में कोई बात नहीं बन पाई है. फिलहाल जो स्थिति है, उसमें छोटे दलों को 'सम्मानजनक' सीटों की संख्या कितनी होगी, इसे लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है.

Nitish Kumar congress RJD JDU lalu prasad yadav Seat Sharing Formula Mahagatbandhan
Advertisment
Advertisment
Advertisment