बिहार में रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन की नहीं होगी किल्लत : सुशील मोदी

रेमडेसिविर, ऑक्सीजन व अन्य आवश्यक दवाओं की आपूर्ति में पर्याप्त सुधार से जहां बाजार में इनकी किल्लत दूर होगी वहीं कोविड मरीजों को भी परेशानी से निजात मिलेगी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Bihar Corona

बिहार कोरोना से लड़ाई में जुटा रहा है संसाधन.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार के प्रयास से बिहार में रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक दवाओं की आपूर्ति में पर्याय सुधार से मरीजों को इनकी किल्लत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों में बिहार को भरत सरकार से जहां रेमडेसिविर के 50 हजार वायल मिले हैं, वहीं आने वाले 10 दिनों में एक लाख वायल और मिलेंगे. भाजपा नेता ने कहा कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने ऑक्सीजन की ढुलाई के लिए बिहार को छह टैंकर उपलब्ध कराया है.

मोदी ने कहा, 'इसके साथ ही पेट्रोलियम मंत्रालय राज्य के सभी 9 मेडिकल कॉलेजों में अगले 3 महीने में 18 करोड़ रुपये की लागत से प्रति मिनट ढाई हजार लीटर ऑक्सीजन उत्पादन करने वाले उच्च क्षमता का प्लांट तथा एन एच ए आई राज्य के 15 अनुमंडलों में प्रति मिनट 960 लीटर क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगा रहा है.' मोदी ने कहा कि रेमडेसिविर की किल्लत के मद्देनजर भारत सरकार ने पहले ही उसके निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के साथ ही उसके रॉ मैटेरियल पर आयात शुल्क समाप्त कर कीमत में भी भारी कटौती कर दी थी.

रेमडेसिविर, ऑक्सीजन व अन्य आवश्यक दवाओं की आपूर्ति में पर्याप्त सुधार से जहां बाजार में इनकी किल्लत दूर होगी वहीं कोविड मरीजों को भी परेशानी से निजात मिलेगी. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को मिले मरीजों में पटना में सर्वाधिक 2,410 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. पटना सहित 10 जिलों में 500 से अधिक नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. पटना के अलावा भागलपुर 512, गया में 517, मुंगेर में 603, मुजफ्फरपुर में 630, नालंदा में 548, सारण में 509, सुपौल में 513, वैशाली में 509 और पश्चिमी चंपारण में 537 नए कोरोना संक्रमित मिले.

राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 7 हजार 153 नमूनों की कोरोना जांच की गई है. स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 13,466 नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या 1,15,066 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 62 संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 3,139 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से पिछले 24 घंटे में 13,489 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं. राज्य में शुक्रवार को रिकवरी रेट 79.16 प्रतिशत दर्ज किया गया.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में ऑक्सीजन औऱ रेमडेसिविर इंजेक्शन की नहीं होगी कमी
  • पटना सहित 10 जिलों में 500 से अधिक मिले नए कोरोना मरीज
  • ऑक्सीजन की ढुलाई के लिए आईओसी ने उपलब्ध कराए टैंकर
Nitish Kumar Bihar oxygen नीतीश कुमार sushil modi सुशील मोदी बिहार Corona Epidemic कोरोना संक्रमण ऑक्सीजन Remdesivir रेमडेसिविर
Advertisment
Advertisment
Advertisment