बिहार स्थित आरा की अदालत ने नाबालिग बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संदेस से मौजूदा विधायक अरुण यादव( Arun yadav) के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया. विशेष पॉक्सो अदालत का प्रभार देख रहे जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके सिंह ने जिला पुलिस के अनुरोध पर विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया.
भोजपुर के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने जिला मुख्यालय आरा में कहा, ‘कुछ समय से विधायक का पता नहीं चल रहा है.यहां तक कि विशेष जांच टीम ने यादव को पकड़ने के लिए आरा और पटना स्थिति उनकी संपत्तियों पर छापेमारी की.
इसे भी पढ़ें:पाकिस्तान समेत इन पड़ोसी देशों से प्याज खरीदेगी मोदी सरकार, जानिये क्या है वजह
उन्होंने कहा, ‘हमने उनके मोबाइल फोन को सर्विलांस पर डाला है लेकिन पिछले 48 घंटे से वह बंद है. पुलिस की ओर से मुहैया कराए गए अंगरक्षक वापस बुला लिए गए हैं. हमें उम्मीद है कि गैर जमानती वारंट के बाद वह आत्मसमर्पण कर देंगे.'