बिहार में कोरोना वायरस के अब 6289 मरीज, अब तक 3686 ठीक हुए

बिहार में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 193 नए मरीजों की पुष्टि होने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,289 तक पहुंच गई.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Corona

बिहार में कोरोना वायरस के अब 6289 मरीज, अब तक 3686 ठीक हुए( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 193 नए मरीजों की पुष्टि होने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,289 तक पहुंच गई. अब तक 3,686 मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 1,20,086 नमूनों की जांच की गई है. राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 6,289 हो गई है.

यह भी पढ़ें: भाजपा के रहते कोई ताकत आरक्षण नहीं छीन सकती, सुशील मोदी ने दिया बड़ा बयान

उन्होंने बताया, 'पिछले 24 घंटों में 370 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 3,686 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 2,461 सक्रिय मरीज हैं. अब तक 35 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.'

यह भी पढ़ें: इस बार बारिश में पटना को डूबने से बचाने नालों की उड़ाही का काम तेज, CM ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश

राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि राज्य में फिलहाल 1,394 क्वारंटाइन सेंटर चल रहे हैं, जिनमें 22,513 लोग रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर में अब तक 15,30,861 लोग रह चुके हैं, जिसमें से 15,08,348 लोग क्वारंटाइन की निर्धारित अवधि पूरी कर अपने घर जा चुके हैं.

यह वीडियो देखें: 

Covid 19 in india Bihar Corona Virus
Advertisment
Advertisment
Advertisment