बिहार सरकार अब बिहार के चुनिंदा फसलों की ब्रांडिंग अब खुद करेगा. कृषि विभाग ने निर्णय लिया है बिहार की चाय पील मखाना ऐसे कुछ और फसलों को कृषि विभाग खुद करेगा, ताकि बिहार की फसल के जायके का स्वाद देश के अन्य प्रांतों के लोग ले सकें. बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि गया में मोटे अनाज के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण करवाया जा रहा है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे.
उन्होंने बताया कि बिहार के सीमांचल इलाकों में चाय की खेती होती है. किसानों को चाय की उपज में क्या-क्या परेशानी होती है इसको जानने के लिए कृषि विभाग के विशेषज्ञ टीम वहां जाकर इसका अध्ययन करेगी. सरकार की तरफ से जो भी सुविधा देने की बात होगी वह बिहार सरकार देगी.
कृषि मंत्री ने आगे कहा कि अभी तक देश के लोग असम एवं दार्जिलिंग के चाय की चुस्की लेते थे अब बहुत जल्द बिहार के चाय की चुस्की पूरे देश के लोग लेंगे. किसानों की सुविधा के लिए अब कृषि यांत्रिक उपकरणों में अब आरक्षण की सुविधा दी जा रही है. ताकि सरकारी सुविधा का लाभ बड़े किसानों के अलावे छोटे किसान एवं पिछड़ा और अति पिछड़ा एवं दलित वर्ग के किसानों को भी मिल सके. बिहार सरकार गया एवं उसके आसपास के जिलों में तिल की खेती को बढ़ावा देगी, ताकि गया के तिलकुट का स्वाद और भी प्रदेश के लोग ले सके.
HIGHLIGHTS
- बिहार सरकार खुद करेगी कुछ फसलों की ब्रांडिंग
- कृषि मंत्री कुमार सरवजीत ने दी जानकारी
- किसानों को होगा पहले से ज्यादा फायदा
- गया में मोटे अनाज के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जा रहा
Source : News State Bihar Jharkhand