त्योहारों का सीजन चल रहा है और ऐसे में जो लोग अपनी शहरों से कोसों दूर अनजान शहर में रह रहे हैं. उन सभी को घर जाने की चिंता सता रही है और ऐसे में लोग ट्रेन से लेकर बसों में टिकट खंगाल रहे हैं. महापर्व दिवाली और छठ को लेकर बिहार आने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की वजह से सिर्फ ट्रेनें ही नहीं सभी बसें भी भर गई है. दिल्ली से पटना आने वाली बसों में अब जगह नहीं बची है. जबकि अन्य शहरों में आने जाने के लिए बस से लेकर ट्रेन तक सभी में सीटें आसानी से उपलब्ध हो जा रही है. पालटलिपुत्र बस टर्मिनल से अंतरराज्यीय रूट पर करीब 200 प्राइवेट और सरकारी बसें चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार पटना से दिल्ली के बीच करीब चार बसे चलती है, जो फुल चल रही हैं. वहीं, बस प्रबंधकों का कहना है कि अभी दिल्ली का किराया करीब 1500 रुपये है, लेकिन जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या बढे़गी, बसों का किराया भी बढ़ जाएगा.
बिहार जाने के लिए नहीं मिल रही ट्रेन-बसों में टिकट
दिल्ली-एनसीआर में रह रहे लोगों के लिए दिवाली और छठ पर बिहार किसी जंग से कम नहीं है. लोगों ने दिवाली और छठ में घर जाने का प्लान तो कर लिया है, लेकिन अभी लोग मुश्किल में हैं कि आखिर घर जाने के लिए टिकट कैसे उपलब्ध कराएं. ट्रेनों और फ्लाइट्स का हाल तो सब देख ही रहे हैं कि रिजर्वेशन मिलना बहुत मुश्किल है. वहीं, इस बीच लोगों के पास बसों का विकल्प ही बचा है. बताते चलें कि दिल्ली और बिहार के बीच एसी बसों से लेकर कई रोडवेज बसों का इंतजाम किया किया गया है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा दिल्ली से पटना के लिए चलाई जा रही तीन बसें अब लोगों के लिए विकल्प बनी है, लेकिन आप 7 नवंबर से आगे की बुकिंग कराते हैं, तो उसका किराया बढ़ा दिया जाएगा.
बिहार सरकार ने शुरू किया फेस्टिवल स्पेशल बस
फिलहाल दिल्ली से पटना आने-जाने के लिए काफी सीटें बची हुई है. लोग दिपावली के एक दिन पहले या दिपावली के दिन तक भी बस से अपने घर के लिए रवाना होंगे. दिल्ली से छठ महापर्व के लिए घर पहुंचने के लिए काफी सीटें खाली बची हुई है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम एक स्लीपर और दो सीटर वोल्वो बस का संचालन कर रहा है.
कोशांबी से हो रहा बसों का परिचालन
दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास गाजियाबाद कोशांबी बस डीपो से पटना के गांधी मैदान स्थित बांकीपुर बस पड़ाव के बीच बसों का परिचालन हो रहा है. परिवहन निगम की बस पटना से दोपहर दो बजे और कोशांबी से शाम पांच बजे खुलती है.
HIGHLIGHTS
- बिहार जाने के लिए नहीं मिल रही ट्रेन-बसों में टिकट
- बिहार सरकार ने शुरू किया फेस्टिवल स्पेशल बस
- कोशांबी से हो रहा बसों का परिचालन
Source : News State Bihar Jharkhand