Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को एम्स दरभंगा का शिलान्यसास करने के लिए बिहार दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दरभंगा के शोभन में जनसभा को संबोधित किया और बिहार वासियों को बड़ी सौगात दी. बिहार के लोग हर साल बाढ़ की मार झेलते हैं. इससे लाखों लोग बेघर हो जाते हैं और अपने-अपने घरों को छोड़कर राहत कैंप में रहने को मजबूर होते हैं.
बिहार वासियों को मिलेगी बाढ़ से राहत
वहीं, पीएम मोदी ने लोगों से जल्द ही इस परेशानी को दूर करने की बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार मिलकर ईमानदारी से काम कर रही है कि जल्द ही प्रदेश के लोग बाढ़ की समस्या से निपट सके. इसके लिए हमने एक विस्तृत योजना की घोषणा भी कर दी है. हम लोग नेपाल के साथ मिलकर इस समस्या का सामाधान कर पाएंगे. इसके लिए सरकार 11 हजार करोड़ रुपये की परियोजना पर काम कर रही है. बता दें कि दरभंगा को एम्स के साथ ही सड़क, रेलवे की भी सौगात दी गई है.
यह भी पढ़ें- SDM को थप्पड़ मारने के बाद मीडिया के सामने आए नरेश मीणा, गिरफ्तारी के बाद हो गए थे फरार
11 हजार करोड़ रुपये की परियोजना
पीएम मोदी ने मैथिली से अपने भाषण की शुरुआत की थी. साथ ही उन्होंने स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि भी दी. उन्होंने यह भी कहा कि हम अलग-अलग प्रोजेक्ट के लिए 12 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर रहे हैं. इसमें गैस इंफ्रास्टक्चर से लेकर रोड रेल समेत कई प्रोजेक्ट हैं. आज दरभंगा एम्स का सपना साकार हो चुका है. आपको बता दें कि पिछले महीने ही प्रदेश के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने खुशखबरी देते हुए बताया था कि केंद्र सरकार की तरफ से चार बैराज बनाने की अनुमति दी गई है.
नेपाल से आने वाले फ्लैश वाटर को रोका जाएगा
इस बैराज के बनने से पड़ोसी देश नेपाल की तरफ से जब बारिश में पानी छोड़ा जाएगा तो फ्लैश वाटर को रोका जा सकेगा. जिससे बिहार में बाढ़ जैसी समस्या उत्पन्न नहीं होगी और लाखों लोगों को परेशानी नहीं होगी. डिप्टी सीएम ने यह भी कहा था कि नेपाल की तरह जो कोसी बैराज है, उसकी लाइफ 25 साल थी, लेकिन उसे बने 60 साल से ज्यादा समय हो चुका है. इसलिए हमने केंद्र सरकार से नए बैराज बनाने की मांग की थी और इसे लेकर जल शक्ति मंत्री से मुलाकात भी हो चुकी है.