Advertisment

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े 7 हजार पार, अब तक 72 फीसदी मरीज हुए ठीक

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण ने कहर बरपाया हुआ है. राज्य में दिन ब दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
coronavirus

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7500 पार, अबतक 72 फीसदी मरीज ठीक( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण ने कहर बरपाया हुआ है. राज्य में दिन ब दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. शनिवार को बिहार में 213 लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर साढ़े 7 हजार को पार कर 7503 पहुंच गया है. हालांकि राहत वाली बात यह है कि 7503 में से अब तक बिहार (Bihar) में 72 फीसदी मरीज ठीक हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: लद्दाख में शहीद जवानों को PM मोदी ने किया नमन, बोले, बिहार रेजीमेंट की वीरता पर हर किसी को गर्व

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह के अनुसार, राज्य में अब तक कुल 151148 नमूनों की जांच की गई है और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7503 हो गई है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमित लोगों में से 269 लोग स्वस्थ हाकर अपने घर लौटे, जिसके बाद स्वस्थ्य होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,367 तक पहुंच गई है, जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 72 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें: बिहार लौटे प्रवासी अब काम करने के लिए बाहर नहीं जाना चाहते : नीतीश कुमार

स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने बताया कि यह घातक वायरस बिहार के सभी 38 जिलों में पहुंच चुका है. राज्य में अभी कोरोना वायर संक्रमण के 1963 सक्रिय मामले हैं. 3 मई के बाद बिहार लौटे 4844 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि राज्य अब तक 49 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है.

यह वीडियो देखें: 

Bihar covid-19 Patna Bihar Corona Virus
Advertisment
Advertisment
Advertisment