ओडिशा में रेल हादसे में अब तक 280 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल हैं. घटनास्थल पर NDRF-ODRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पीएम मोदी भी बालासोर में घटना स्थल का जायजा लेने जा रहे हैं. वहीं, इस मामले पर अब सियासी बयान भी सामने आने लगे हैं. विपक्ष की कई पार्टियों ने रेलवे के 'कवच सुरक्षा' पर सवाल उठाए हैं और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है.
'कोई रेल मंत्री को नहीं जानता'
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भी इस हादसे के बाद केंद्र सरकार को घेरा है. RJD ने इस हादसे पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए. RJD ने ट्विटर पर लिखा कि, दुःखद रेल हादसा. एक दौर था जब देश रेल मंत्री का नाम जानता था. रेल बजट अलग पेश होता था. रेलवे का निजीकरण नहीं हुआ था. युवाओं को रेलवे में लाखों नौकरियांं मिलती थी. अब कोई रेल मंत्री को नहीं जानता! सारी हरी झंडी केवल और केवल एक आत्ममुग्ध प्रचारमंत्री दिखाता है.
रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा
दूसरे ट्वीट में लिखा कि, 'कवच' में भी कांड हो गया? मोदी सरकार के लिए बस 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेनों में ही इंसान चलते हैं! अगर रेल मंत्री में कुछ नैतिकता और आत्मग्लानि हो तो इतने परिवारों के बर्बाद होने पर तुरंत इस्तीफा दें!
पीएम मोदी पर साधा निशाना
तीसरे ट्वीट में लिखा कि, रेल मंत्रालय के हर काम का श्रेय कोई और लेता है, जिम्मेदारी कोई और! हर परियोजना को हरी झंडी दिखाने वाले असली #रेलमंत्री_इस्तीफ़ा_दो
रेल मंत्रालय के हर काम का श्रेय कोई और लेता है, जिम्मेदारी कोई और!
हर परियोजना को हरी झंडी दिखाने वाले असली #रेलमंत्री_इस्तीफ़ा_दो pic.twitter.com/UXfGYvcL9Q
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 3, 2023
वहीं, इस हादसे पर सीएम नीतीश ने शोक जताया है. पटना जंक्शन का हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें : बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा-'झारखंड में हालत पिछलग्गू जैसी'
देश के भीषण ट्रेन हादसे
जून 1982
सहरसा (बिहार)
7 बोगी नदी में गिरी
800 की मौत
जुलाई 1988
क्युलोन(दक्षिण भारत)
ट्रेन झील में गिरी
106 की मौत
अगस्त 1995
दिल्ली
दो ट्रेनों की टक्कर
350 की मौत
अगस्त 1999
कोलकाता
दो टेनों की टक्कर
285 की मौत
अक्टूबर 2005
वेलुगोंडा (आंध्रप्रदेश)
ट्रेन पटरी से उतरी
77 लोगों की मौत
जुलाई 2011
फतेहपुर
ट्रेन पटरी से उतरी
70 की मौत
जनवरी 2017
आंध्रप्रदेश
पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरी
41 की मौत
अक्टूबर 2018
अमृतसर
ट्रेन ने लोगों को कुचला
59 की मौत
कैसे हुआ ट्रेन हादसा?
- 3 ट्रेनों के टकराने से हुआ भीषण हादसा
- बहनागा स्टेशन के पास टकराई थी 3 ट्रेनें
- बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और मालगाड़ी में भिड़ंत
- हादसे के बाद मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस
- टक्कर के बाद पटरी से उतरी कोरोमंडल एक्सप्रेस
- टक्कर के बाद ट्रेन के कई डिब्बे मालगड़ी पर चढ़ गए
- मौके पर 7 डिब्बे पलटे, 4 डिब्बे रेल बाउंड्री के पार हो गए
- शुक्रवार शाम 7 बजे के करीब हुआ भीषण ट्रेन हादसा
HIGHLIGHTS
- बालासोर हादसे के बहाने केंद्र सरकार पर RJD का हमला
- 'रेल मंत्रालय के हर काम का श्रेय कोई और लेता है, जिम्मेदारी कोई और'
- 'हर परियोजना को हरी झंडी दिखाने वाले असली रेल मंत्री इस्तीफा दें'
Source : News State Bihar Jharkhand