मधेपुरा में भूमि विवाद में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मामला जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के कोल्हायपट्टी गांव का है. बताया जा रहा है बीती रात करीब 1 बजे जब बुजुर्ग घर के दरवाजे पर सो रहे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. परिजनों के मुताबिक बीती रात घर पर बुजुर्ग रामकृष्ण यादव के अलावे कोई भी पुरूष सदस्य घर पर मौजूद नहीं था. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई.
जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग रामकृष्ण यादव के परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. कुछ दिनों से भूमि विवाद के कारण हो रही लड़ाई-झगड़े के कारण घर के अन्य पुरुष सदस्य अपनी जान की सुरक्षा के लिए घर से बाहर ही रहते थे. कई बार पहले भी इनके घर पर देर रात को बदमाशों द्वारा हमला किया गया था. मंगलवार देर रात फिर एक बार बदमाशों ने इनके घर पर धावा बोल दिया. इस दौरान बदमाशों ने घर में घुसकर अन्य सदस्यों की तलाश की, लेकिन घर पर बुजुर्ग रामकृष्ण यादव के अलावा कोई नहीं मिला. जिसके बाद बदमाशों ने बुजुर्ग को गोली मार दी. वारदात में 60 वर्षीय रामकृष्ण यादव की मौके पर ही मौत हो गई और बदमाश मौके से फरार हो गए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. वारदात की जानकारी मिलने पर मुरलीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वही,. इस मामले में मुरलीगंज थाना के पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है. रामकृष्ण यादव की गोली मारकर हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा गया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी है.
HIGHLIGHTS
- मधेपुरा में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
- जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
- मामले की जांच में जुटी पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand