बिहार में ज्यादातर लोग आज रक्षाबंधन का त्योहार मना रहें हैं. ऐसे बिहार सरकार सभी महिलाओं को एक सौगात दे रही है. जिसका महिलाओं ने स्वागत किया है. रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए परिवहन विभाग ने महिलाओं को मुफ्त सफर करने की सौगात दी है. वैसे तो रक्षाबंधन 11 अगस्त को ही था लेकिन पंचांग के जानकारों के मुताबिक 11 अगस्त को भद्रकाल था, इसलिए 12 अगस्त को उदयातिथि में राखी का त्योहार मनाया जा रहा है.
महिलाएं शुक्रवार सुबह 7 बजे से रात 8.30 बजे तक राजधानी पटना की सिटी बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी. निगम की ओर से की गई इस पहल का महिलाओं ने खुलकर स्वागत किया है. पटना में खगौल रोड, सगुना मोड़, दानापुर, आईआईटी बिहटा और अन्य सभी जगहों पर बस सेवा शुक्रवार को जारी रहेगी. रक्षाबंधन को देखते हुए सिटी बसों में यात्री भार बढ़ने की आशंका है. बता दें कि, राज्य पथ परिवहन निगम पटना में करीब 125 सिटी सर्विस बसों का संचालन कर रहा है. इनमें से 70 बसें सीएनजी और 14 इलेक्ट्रिक हैं. सभी बसों में महिलाएं शुक्रवार को रात 8.30 बजे तक मुफ्त सफर कर सकेंगी.
खुद सीएम नीतीश कुमार ने भी आज प्रदेश वासियों को ट्वीट कर रक्षाबंधन की बधाई दी है साथ ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर आज बिहार वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. दिल्ली जाने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि वे पिता लालू प्रसाद यादव से आशीर्वाद लेने जा रहे हैं और रक्षा बंधन पर बहनों से राखी बंधवाने भी जा रहा हूं.
Source : News Nation Bureau