बिहार में एक बार फिर महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. नीतीश कुमार आज फिर से 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथग्रहण समारोह दोपहर 2 बजे राजभवन में होगा. राज्य में पांच साल बाद महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. 2017 में नीतीश ने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया था और बीजेपी के साथ हो गए थे. लेकिन एक बार फिर महागठबंधन के साथ हो गए हैं नीतीश कुमार. इस बार सरकार में 7 पार्टियां शामिल हैं.
नीतीश कुमार ने मंगलवार को राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंपा और नई सरकार के गठन का दावा पेश किया था. वहीं, तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर 164 विधायकों का समर्थन पत्र भी सौंपा था. नीतीश कुमार के साथ राजभवन में महागठबंधन में शामिल दूसरे दलों के नेता भी मौजूद थे. राज्यपाल ने नीतीश का इस्तीफा मंजूर कर लिया है और उन्हें कार्यवाहक सीएम बने रहने की अपील करते हुए नई सरकार के गठन के लिए आंत्रित किया है.
बिहार में महागठबंन की नई सरकार को 164 विधायकों का समर्थन प्राप्त होगा. इनमें लालू प्रसाद यादव की आरजेडी के 79, नीतीश कुमार की जेडीयू के 45, कांग्रेस के 19, सीपीआई माले के 12, जीतनराम मांझी की HAM के 4, सीपीएम के 2, सीपीआई के 2 और एक निर्दलीय विधायक है. वहीं, अब तक सत्ता में भागीदारी निभा रहे बीजेपी के 77 विधायक विपक्ष में बैठेंगे.
Source : News Nation Bureau