Advertisment

बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब से छह लोगों की मौत, एक्शन में CM नीतीश कुमार

बिहार के सीवान जिले में जहरीली शराब से लोगों के मरने का सिलसिला जारी है. यह अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
deadth

deadth

Advertisment

बीते दो दिनों पहले बिहार के सीवान ज़िले में जहरीली शराब से लोगों के मरने का सिलसिला शुरू हुआ जो अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा. सरकारी आंकड़े के मुताबिक़ अब तक 6 लोगों की मौत सिवान में और छपरा 2 लोगों की हुई. वहीं अगर वास्तविक आंकड़ों की बात की जाए तो सिवान में अब तक  20 लोगों की मौत हो गई है इसकी जानकारी खुद प्रदेश के DGP ने दी है. वहीं छपरा जिले में अब तक 13 से ज्यादा लोगों की मौत हुई.

इस बढ़ते आंकड़े को देखते हुए अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन में हैं. जहां पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय जांच की बात कह दी. वहीं नीतीश कुमार ने बदले क्षेत्र विभाग के सचिव को  घटना स्थल पर जाकर मुआयना करने को कहा है. वहीं प्रदेश के ADG को भी घटना स्थल पर जाकर  खुद से मॉनिटरिंग करने का आदेश दिया. इस घटना में कुल 37 लोगों की मौत हुई है, करीब 40 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं 16 लोगों की आँखों की रोशनी चली गई.

4 मौत की पुष्टि 

सिवान जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के अनुसार, संदिग्ध मौत की सूचना प्राप्त हुई. इसके बाद   बाद मैं और जिला अधीक्षक सदर अस्पताल पहुंचे. यहां तीन लोगों को मृत अवस्था लाया गया. एक को रेफर दिया गया. इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. ज​हरीली शराब से अब तक 4 की मौत हो चुकी है. सिवान सदर अस्पताल में आठ लोगों का इलाज जारी है. वहीं पीएमसीएच में तीन का इलाज चल रहा है. 

Bihar crime Bihar Crime New Bihar Crime Hindi News Bihar crime news today Bihar Crime New today
Advertisment
Advertisment
Advertisment