महागठबंधन की सरकार बनते ही इसमें टूट आनी शुरू हो गई है. सीएम नीतीश कुमार ने RJD के मंत्रियों से दूरी बनानी अभी से ही शुरू कर दी है. जहां आज बिहार विधान परिषद में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था और मुख्यमंत्री के द्वारा सूखे के हालात को लेकर समीक्षा बैठक की गई. लेकिन दोनों ही कार्यक्रम में RJD के मंत्री मौजूद नहीं थे. वहीं, अब दूसरी तरफ लेसी सिंह को लेकर बवाल हो रहा है. JDU के ही मंत्री ने अब ये मांग कर दी है कि उन्हें मंत्री पद से नहीं हटाया गया तो वो इस्तीफा दे देंग.
दरअसल, JDU विधायक बीमा भारती ने मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि हत्या के आरोपी को सरकार में मंत्री कैसे बनाया गया. मेरी बेटी के खिलाफ लेसी सिंह ने चुनाव प्रचार किया. जिला परिषद को फोन करके चुनाव को प्रभावित किया. बीमा भारती ने ये ऐलान किया है कि यदि लेसी सिंह को मंत्री पद से नहीं हटाया गया तो वे विधायक पद से इस्तीफा दे देंगी.
लेसी सिंह को मंत्री बनाए जाने का वो जमकर विरोध कर रही हैं . जिला परिषद के पति की हत्या का आरोप बीमा भारती ने लेसी सिंह पर लगाया है. बीमा भारती ने कहा कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत मेरे पास है. बहुत बर्दाश्त कर लिए अब बर्दाश्त नहीं करेंगे हम नीतीश कुमार से अपील करते हैं कि लेसी सिंह को मंत्री पद से हटाया जाए नहीं तो हम इस्तीफा दे देंगे.
Source : News Nation Bureau