Advertisment

कैमूर में स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, देर रात दर्द में एक्सरे के लिए भटकता रहा पुलिस जवान

ड्यूटी के दौरान ही थाने के जमींदार को चोट लग गई जिसके बाद वो अनुमंडल अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने तो देख लिया लेकिन जब एक्सरे कराने गए तो वहां ताला लटका था जबकि अस्पताल में 24 घंटे एक्सरे कराने की सुविधा दी गई है लेकिन असल में ऐसा होता नहीं है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
police

घायल पुलिस जवान ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

Advertisment

कैमूर में एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है. जहां एक पुलिस को ही अस्पताल में सुविधा नहीं मिल रही है तो आम जनता का क्या हाल होता होगा ये तो सोचने वाली बात है. ड्यूटी के दौरान ही थाने के जमींदार को चोट लग गई जिसके बाद वो अनुमंडल अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने तो देख लिया लेकिन जब एक्सरे कराने गए तो वहां ताला लटका था जबकि अस्पताल में 24 घंटे एक्सरे कराने की सुविधा दी गई है लेकिन असल में ऐसा होता नहीं है. घंटों एक्सरे रूम के बाहर दर्द में जमींदार खड़ा रहा लेकिन कुछ नहीं हुआ और ये कहा गया कि कल सुबह आईए. 

ड्यूटी के दौरान लगी थी चोट

दरअसल, जिले के मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में देर रात 11 बजे चांदनी चौक पर ड्यूटी के दौरान एक मोहनिया थाने के जमींदार को चोट लग गई. चोट लगने के बाद मोहनिया थाने के चौकीदार और जमींदार दोनों मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में पहुंचे. अस्पताल पहुंचने के बाद ड्यूटी में तैनात चिकित्सक ने तो उनको दवा लिख दी लेकिन हाथ में चोट लगने की वजह से उन्हें एक्सरे कराने की बात कही गई. जब एक्सरे रूम के पास जमींदार और चौकीदार पहुंचे तो एक्सरे रूम में ताला लटक रहा था और ड्यूटी में तैनात अस्पताल कर्मी घंटों इंतजार करने के बाद गायब मिले. एक्सरे रूम के बाहर और इमरजेंसी वार्ड के बाहर एक पर्ची पर लिखा भी था कि एक्सरे 24 घंटे उपलब्ध है और एक्सरे ऑपरेटर का मोबाइल नंबर भी नीचे दिया गया था. लिखे गए मोबाइल नंबर पर कई बार फोन लगाया गया लेकिन जवाब नहीं आया. आधे घंटे तक लगातार फोन करने के बाद एक बार जब फोन उठा भी तो सुबह एक्सरे करने की बात कही गई. जिससे दर्द से कराह रहा जमींदार घंटों अस्पताल कैंपस का चक्कर लगाता रहा.

घंटों फोन करने पर भी नहीं हुआ एक्सरे 

मोहनिया थाने के जमींदार बिंदेश्वरी सिंह ने बताया कि हम चांदनी चौक पर ड्यूटी में तैनात थे तब ही एक बाइक सवार बाइक से गिरा गया तो हम उठाने गए लेकिन वो उठ कर भागने लगा और इसी क्रम में मुझे चोट लग गई. चोट आई तो इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल आए तो डॉक्टर साहब तो दिखे लेकिन एक्सरे कराने के लिए घंटों फोन करते रहे लेकिन कोई भी नहीं आया.

यह भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा पहुंची मोतिहारी, कहा - BJP की फैलाई नफरत को खत्म कर रही है ये यात्रा

डॉक्टर ने कहा - कल सुबह आईए

वहीं, हैरानी की बात है कि जब डॉक्टर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इलाज हमने कर दिया है और एक्सरे 24 घंटा उपलब्ध है मगर एक्सरे वाले फोन करने पर आते हैं, लेकिन वहां केवल तीन लोग ही हैं एक्सरे करने के लिए जो की अभी कोई भी नहीं आ रहा है ऐसे में मैंने फोन नंबर दे दिया है ये लोग फोन करके कल सुबह आ जाए. जरा सोचिये जब पुलिस का ये हाल है तो आम जनता को यहां कितनी सुविधा मिलती होगी.   

रिपोर्ट - रंजन त्रिगुण 

HIGHLIGHTS

  • ड्यूटी के दौरान थाने के जमींदार को लग गई थी चोट 
  • घंटों इंतजार के बाद भी नहीं हुआ एक्सरे
  • दर्द से कराह रहा जमींदार घंटों अस्पताल कैंपस का लगाता रहा चक्कर

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News bihar police Kaimur News Kaimur police kaimur crime news
Advertisment
Advertisment