PM मोदी के बहाने सनातन धर्म पर विपक्ष निशाना साध रही- सुशील मोदी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने जी-20 सम्मेलन के अवसर पर आयोजित रात्रि भोज के लिए अंग्रेजी में लिखे आमंत्रण पत्र में "प्रेसिडेंट ऑफ भारत" लिखे जाने के विरोध किया जा रहा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
sushil kumar modi

सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने जी-20 सम्मेलन के अवसर पर आयोजित रात्रि भोज के लिए अंग्रेजी में लिखे आमंत्रण पत्र में "प्रेसिडेंट ऑफ भारत" लिखे जाने के विरोध पर कहा कि यह भी सनातन धर्म और हिंदू संस्कृति के विरोध की गहरी राजनीति का हिस्सा है. यह देश सदियों से भारत है, जबकि "इंडिया" अंग्रेजों का दिया हुआ नाम है. विपक्षी गठबंधन के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने की हद पार करते हुए अब भारत, सनातन धर्म और हिंदू संस्कृति का भी विरोध करने पर उतर गए हैं. उन्होंने कहा कि चूंकि  संविधान मूलत: अंग्रेजी में लिखा गया, इसलिए उसमें  "भारत" और "इंडिया" , दोनों शब्दों का प्रयोग हुआ.  दोनों शब्द संवैधानिक हैं. 

- "भारत" शब्द संवैधानिक, जिन्हें आपत्ति " इंडिया माता " की जय करें 

- भाजपा के दबाव में वापस ली गई हिंदू त्योहारों की छुट्टी कटौती 

- उदयनिधि स्टालिन के बयान को लालू-नीतीश का मौन समर्थन

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया में किसी भी देश के दो नाम नहीं है और नाम का अनुवाद नहीं होता, लेकिन अगर हम 75 साल अपने देश भारत को अंग्रेजी में "इंडिया" लिखते आ रहे हैं, तो इसे ही सही नहीं कहा जा सकता. हम "भारत माता की जय" बोलते हैं. विपक्ष अगर  "इंडिया माता की जय" बोलना चाहता है, तो उन्हें कौन रोक रहा है. उन्होंने कहा कि चक्रवर्ती राजा भरत के नाम पर इस देश का नाम 'भारत' पड़ा और हमारे पौराणिक ग्रंथों में भी इस भूमि का नाम 'भारत' हैं, लेकिन जो लोग इसके सनातन धर्म और सभ्यता-संस्कृति को मिटाने की सुपारी लिये हुए पटना से मुम्बई तक व्याकुल घूम रहे हैं. उन्हें राष्ट्रपति भवन के आमंत्रण पत्र में "भारत" लिखने पर भी मिर्ची लग रही है.

यह भी पढ़ें- केके पाठक पर फिर भड़के शिक्षा मंत्री, हड़बड़ी में निर्णय न लेने की नसीहत

आगे सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा के प्रबल विरोध के कारण नीतीश सरकार ने भले ही हिंदू पर्व-त्योहारों पर स्कूली छुट्टियों में कटौती वापस ले ली, लेकिन शिवानंद तिवारी तो अब भी कटौती की वकालत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने  'भारत' शब्द पर आपत्ति की, लेकिन सनातन धर्म को मिटाने के उदयनिधि स्टालिन के बयान का खुल कर समर्थन किया. लालू प्रसाद और नीतीश कुमार भी स्टालिन और प्रियांक खड़गे के बयान का मौन समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष मोदी-विरोध के बहाने सनातन धर्म को मिटाने के एजेंडे पर काम कर रहा है. बिहार में हिंदू त्योहारों की छुट्टी में कटौती इसी का हिस्सा थी. 

HIGHLIGHTS

  • भारत" शब्द संवैधानिक
  • हिंदू त्योहारों की छुट्टी कटौती 
  • लालू-नीतीश का मौन समर्थन

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics PM modi bihar latest news hindi news update sushil modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment