पटना में विपक्षी दलों का महाजुटान हो रहा है. इस बैठक में शामिल होने के लिए राहुल गांधी, ममता बनर्जी समेत विपक्ष के सभी बड़े नेता पटना पहुंच चुके हैं. वहीं, एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी पटना आ चुके हैं. पटना एयरपोर्ट पर आते ही उनका भव्य स्वागत किया गया है. विपक्षी दलों की होने वाली बैठक में शामिल होने से पहले वो सीधे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे हैं. उनके साथ और कई बड़े नेता मौजूद हैं.
मणिपुर मुद्दे पर भी चर्चा होगी - पवार
आपको बता दें कि पटना के लिए रवाना होने से पहले शरद पवार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम देश के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने और भविष्य की रणनीति तय करने के लिए पटना में ये बैठक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बैठक में मणिपुर मुद्दे पर भी चर्चा होगी. गैर-भाजपा शासित राज्यों में लोगों के सड़कों पर उतरने और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने जैसी घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा यह स्पष्ट है कि इसके पीछे कौन है और यह देश के लिए अच्छा नहीं है. बैठक में इन मुद्दों पर विचार-विमर्श करने और भविष्य की योजना तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. अन्य राज्यों के नेता अपनी चिंताओं को सामने रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Opposition Meeting: विपक्षी एकता की बैठक से पहले बोले राहुल गांधी, 2024 में बीजेपी को हराएंगे
ममता ने भी की थी मुलाकात
आपको बता दें कि कल पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी पटना पहुंची थी. विपक्षी एकता की मीटिंग में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सबसे पहले लालू यादव से मुलाकात की. लालू यादव से मुलाकात के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं. उन्होंने लालू का पैर छूकर आशीर्वाद लिया था. मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि कल बैठक में जो तय होगा वो आज नहीं बताऊंगी. हम सब मिलकर बीजेपी के खिलाफ 2024 लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही आप और कांग्रेस में तकरार के सवाल पर ममता ने कहा कि ये सब कल बैठक में तय करेंगे. उन्होंने कहा कि मीटिंग में जो नीति तय होगी वो सभी पर लागू होगी.
HIGHLIGHTS
- शरद पवार भी आ चुके हैं पटना
- लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे शरद पवार
- मणिपुर मुद्दे पर भी चर्चा होगी-पवार
- ममता ने भी की थी लालू यादव से मुलाकात
Source : News State Bihar Jharkhand