बिहार की राजधानी पटना में चल रही विपक्षी दलों की बैठक लगभग तीन घंटे तक चलने के बाद खत्म हो गई. बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के प्लान पर चर्चा हुई. तमाम मुद्दों पर बैठक में चर्चा हुई, लेकिन चर्चा के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सभी विपक्षी दलों से दिल्ली सरकार के अधिकारों के खिलाफ केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ AAP का समर्थन करने की अपील भी की गई. बैठक के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बीजेपी पर जमकर हमला बोला गया.
सीएम नीतीश ने की शुरुआत
विपक्षी दलों की बैठक ममता बनर्जी के कहने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा आयोजित की गई थी. बैठक में शामिल होने के लिए कल यानि गुरुवार को ही विपक्षी दलों के नेता पटना पहुंच गए थे. इसके अलावा आज यानि शुक्रवार को भी कई नेता पहुंचे. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राघव चड्ढा, संजय सिंह, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, संजय राउत, आदित्य ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार, सुप्रिया सुले, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री नेता एम के स्टालिन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला, JDU से नीतीश कुमार और RJD से लालू यादव और तेजस्वी यादव शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें-Opposition Meeting: बैठक से पहले राबड़ी आवास पर हलचल तेज, लालू यादव से मिलने पहुंचे शरद पवार
कांग्रेस का मतलब गरीबों के लिए काम करना: राहुल गांधी
बैठक में शामिल होने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी हिंदुस्तान को तोड़ने का काम कर रही है. बीजेपी देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है. वहीं, कांग्रेस देश को जोड़ने का काम कर रही है. नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता इसलिए हम मुहब्बत फैलाने का काम कर रहे हैं. हम सब यहां बीजेपी को हराने के लिए एकजुट हुए हैं. वहीं, राहुल गांधी ने तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की जीत की दावा किया है. राहुल ने कहा कि कांग्रेस का DNA बिहार में है. कांग्रेस का मतलब गरीबों के लिए काम करना है. फिर कई राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी. 2024 में बीजेपी को हराएंगे.
HIGHLIGHTS
- विपक्षी दलों की बैठक हुई खत्म
- लगभग तीन घंटे तक चली विपक्षी दलों की बैठक
- सीएम नीतीश कुमार की पहल पर विपक्षी दलों के नेता हुए इकट्ठा
- राहुल गांधी, अरविंद केजरीव, ममता बनर्जी समेत कई नेता मीटिंग में रहे मौजूद
Source : News State Bihar Jharkhand