बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं और आज उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान तीनों के बीच विपक्षी एकजुटता को लेकर चर्चा हुई और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. बैठक में ललन सिंह और संजय झां भी मौजूद थे. इससे पहले कल यानि रविवार को सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. बता दें कि नीतीश कुमार दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं और उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी दिल्ली दौरे पर गए हुए हैं.
आपको बता दें कि बिहार में एनडीए से अलग होने और महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ही नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम शुरू करने की घोषणा कर दी थी. जदयू की रविवार को हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी पार्टी ने देश भर में विपक्षी दलों को एकजुट करने को लेकर जमीन तैयार करने और विभिन्न दलों के नेताओं से मिलने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया है.
पहले भी राहुल गांधी से कर चुके हैं मुलाकात
इससे पहले भी सीएम नीतीश कुमार ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी. उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी. इसके अलावा विपक्षी एकजुटता को लेकर सीएम नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, तेलंगाना के सीएम केसीआर समेत तमाम विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं.
HIGHLIGHTS
- दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं सीएम नीतीश कुमार
- आज राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात
- रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से की थी मुलाकात
Source : News State Bihar Jharkhand