Advertisment

Opposition Unity: BJP का तंज-'खोदा पहाड़, निकली चुहिया... वो भी मरी हुई'

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सम्प्रति राज्य सभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि विपक्ष की बैठक टांय- टांय फिश हो गई. कहावत है ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ परंतु बैठक के बाद जो चुहिया निकली वह भी मरी हुई.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
sushil modi

सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आज पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई. बैठक में तमाम विपक्षी दल के नेता शामिल हुए लेकिन बीजेपी बैठक को फ्लॉप साबित करने में जुटी हुई है. ताजा मामले में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सम्प्रति राज्य सभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि विपक्ष की बैठक टांय- टांय फिश हो गई. कहावत है ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ परंतु बैठक के बाद जो चुहिया निकली वह भी मरी हुई. सुशील मोदी ने कहा कि बैठक कि एक ही उपलब्धि है कि अगली बैठक का स्थान और तिथि तय हो गई. न तो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार, न ही नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की चर्चा हुई. उल्टे अरविंद केजरीवाल गुस्से में प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए.

सुशील मोदी ने कहा कि 7 मुख्य विपक्षी दल बैठक से नदारद थे. 15 शामिल दलों में 10 परिवारवादी दल हैं और 12 दल हैं जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. ऐसे वंशवादी और भ्रष्टाचारी से लिप्त पार्टियां ईमानदार नरेंद्र मोदी का मुकाबला नहीं कर सकती.

विपक्षी एकता में बड़ी टूट, AAP अघोषित रूप से हुई अलग!

आज पटना में विपक्षी दलों की मीटिंग हुई और विपक्ष के नेताओं द्वारा संयुक्त प्रेसवार्ता किया गया लेकिन प्रेसवार्ता से आम आदमी पार्टी ने दूरी बनाए रखी. मीटिंग खत्म होने के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा है कि जिस प्रेसवार्ता में कांग्रेस रहेगी वह वहां नहीं जाएगी. साथ ही AAP ने ये भी कहा है कि कांग्रेस देश का संविधान बचाने वालों के साथ है या बीजेपी को बचा रही है? इसपर उसका रुख क्लियर होना चाहिए. कांग्रेस अध्यादेश पर बयान देने से कतरा रही है. AAP ने कहा कि राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के बीच अध्यादेश को लेकर वार्ता तो हुई लेकिन कांग्रेस अध्यादेश के बारे में कुछ भी बोलने से बच रही है.

ये भी पढ़ें-Opposition Parties Meeting : पटना में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर BJP ने पूछा- कौन है असल दूल्हा?

विपक्ष को मिल गया 'दूल्हा'

बिहार में जब से विपक्षी दलों की मीटिंग का प्लान हुआ तभी से बीजेपी लगातार विपक्ष पर हमलावर है. बीजेपी अक्सर ये कहती रही है कि विपक्ष की तरफ से पूरी बारात तैयार है लेकिन विपक्ष का दूल्हा कौन होगा इसके बारे में विपक्ष को पता नहीं है. लेकिन आज विपक्षी दलों की मीटिंग खत्म होने के बाद आरजेडी चीफ लालू यादव ने अप्रत्यक्ष तौर पर 'विपक्ष के दूल्हे' यानि विपक्ष की तरफ से पीएम कैंडिडेट कौन होगा इसपर से पर्दा हटा दिया है. हालांकि, लालू यादव द्वारा अपने चिर परिचित अंदाज में मजाकिया लहजे में ये बात कही गई है लेकिन भविष्य में उनका मजाक सच होता नजर आ रहा है.

दरअसल, प्रेस वार्ता के दौरान लालू यादव ने राहुल गांधी के लिए अलग ही तरह का बयान दे डाला. लालू यादव ने कहा कि राहुल गांधी आजकल बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. राहुल गांधी को लालू यादव ने नसीहत दी कि वह अपना दाढ़ी छोटा करें. जल्द वह शादी करें और हम लोग बराती जाने के लिए तैयार हैं. लालू यादव ने कहा कि आपकी मम्मी बोलती थी क्या वह शादी नहीं करना चाहता है मेरी बात नहीं मानता है, उसकी जल्दी शादी करवाएं. यानि कि ये कहा जा सकता है कि राहुल गांधी विपक्ष की तरफ से पीएम कैंडिडेट हो सकते हैं.

ये नेता हुए बैठक में शामिल

विपक्षी दलों की बैठक ममता बनर्जी के कहने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा आयोजित की गई थी. बैठक में शामिल होने के लिए कल यानि गुरुवार को ही विपक्षी दलों के नेता पटना पहुंच गए थे. इसके अलावा आज यानि शुक्रवार को भी कई नेता पहुंचे. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राघव चड्ढा, संजय सिंह, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, संजय रावत, आदित्य ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार, सुप्रिया सुले, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री नेता एम के स्टालिन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला, JDU से नीतीश कुमार और RJD से लालू यादव और तेजस्वी यादव शामिल हुए हैं. 

HIGHLIGHTS

  • विपक्ष के नेताओं की मीटिंग पर बीजेपी ने कसा तंज
  • बीजेपी के नेताओं पर बोला हमला
  • AAP द्वारा संयुक्त प्रेसवार्ता का बहिष्कार करने पर किया कटाक्ष

Source : News State Bihar Jharkhand

BJP arvind kejriwal AAP sushil modi Opposition Unity
Advertisment
Advertisment
Advertisment