विपक्षी एकता की मुहिम में जुटे बिहार के सीएम नीतीश कुमार को एक बड़ी कामयाबी मिलती दिख रही है. दरअसल, पटना के ज्ञान भवन में 12 जून 2023 को विपक्षी दलों की बैठक होगी. इस बैठक में कुल 18 विपक्षी पार्टियों के शामिल होने की खबर है. बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा उस समय विपक्षी दलों की बैठक बिहार में बुलाने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बल देकर कहा गया था कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दलों का एक होना बेहद जरूरी है और विपक्षी दलों की बैठक बिहार में बुलाई जाए ताकि आगे का प्लान किया जा सके. माना जा रहा है कि ममता बनर्जी की एडवाइज पर बिहार में सीएम नीतीश कुमार विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक बुला रहे हैं.
ये भी पढ़ें-नए संसद भवन का उद्घाटन: सुशील मोदी ने कसा तंज, कहा-'RJD-JDU ने 2024 के लिए ताबूत की एडवांस बुकिंग कर ली'
विपक्षी एकजुटता की मुहिम में जुटे हैं नीतीश कुमार
बताते चलें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार लगातार विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं. नीतीश कुमार द्वारा विपक्षी एकजुटता को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तेलंगाना के सीएम केसीआर समेत तमाम सियासी दिग्गजों से मुलाकात कर चुके हैं. इन नेताओं से जब सीएम नीतीश ने मुलाकात की थी तो उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अक्सर दिखाई दिए.
ममता बनर्जी से की थी मुलाकात
बता दें कि अभी हाल ही में सीएम नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद दोनों ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान किया था. साथ ही ममता बनर्जी ने ये भी कहा था कि विपक्षी पार्टिय़ों की बैठक बिहार में सीएम नीतीश कुमार को बुलाना चाहिए ताकि विपक्षी एकजुटता को और बल मिल सके.
ये भी पढ़ें-पूर्व MP मोनाजिर हसन का JDU से इस्तीफा, लगाया ये गंभीर आरोप
अखिलेश यादव से भी की थी मुलाकात
सीएम नीतीश कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व सपा चीफ अखिलेश यादव से भी मुलाकात की गई थी. अखिलेश यादव ने भी बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने में सीएम नीतीश कुमार का साथ देने का वादा किया है. अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में सीएम नीतीश ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था और मौजूदा केंद्र सरकार को प्रचार करने वाला सरकार बताया था.
राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल से कर चुके हैं मुलाकात
सीएम नीतीश कुमार इससे पहले राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कर चुके हैं और विपक्षी एकजुटता को लेकर चर्चा कर चुके हैं. राहुल गांधी से मुलाकात के समय उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. वहीं, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से भी मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-Motihari News: नवजात का जन्म लेते ही हुआ अपहरण, खाकी ने 24 घंटे में किया बरामद
मुझे अपने लिए कुछ नहीं चाहिए: नीतीश कुमार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार से जब पत्रकारों द्वारा ये पूछा गया कि क्या आप विपक्ष की तरफ से पीएम प्रत्याशी होंगे तो उन्होंने कहा कि उन्हें निजी तौर पर अपने लिए कुछ नहीं चाहिए. वह विपक्षी पार्टियों को सिर्फ देशहित में एकजुट कर रहे हैं. देश को बचाने के लिए विपक्षी पार्टियों को एकजुट होना ही पड़ेगा.
HIGHLIGHTS
- रंग ला रही है सीएम नीतीश की विपक्षी एकता वाली मुहिम
- 12 जुन 2023 को पटना में होगा विपक्षी दलों का जुटान
- 18 विपक्षी पार्टियों के इकट्ठा होने की खबरें
- विपक्षी एकजुटता के लिए सीएम नीतीश लगातार कर रहे हैं प्रयास
Source : News State Bihar Jharkhand