बिहार की राजधानी पटना में 12 जून को विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने वाली है. इस बैठक में बीजेपी विरोधी दल शामिल होंगे. बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी लोकसभा चुनाव से पहले समान विचारधारा वाले सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश में जुटे हैं. बीते दिनों उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. इस कड़ी में सीएम नीतीश ने बीते सोमवार को दिल्ली आकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी.
नीतीश का 'मिशन 2024'
12 अप्रैल
दिल्ली
यूपी
25 अप्रैल
बंगाल
25 अप्रैल
ओडिशा
9 मई
झारखंड
10 मई
महाराष्ट्र
11 मई
कर्नाटक
20 मई
दिल्ली
21 मई
दिल्ली
22 मई
पटना
12 जून
नीतीश का 'मिशन 2024'
12 अप्रैल
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात
अरविंद केजरीवाल से मुलाकात
सीताराम येचुरी और डी राजा से चर्चा
25 अप्रैल
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात
25 अप्रैल
ममता बनर्जी से मिले नीतीश कुमार
9 मई
नवीन पटनायक से सीएम ने की मुलाकात
10 मई
हेमंत सोरेन से मिले सीएम नीतीश
11 मई
उद्धव ठाकरे से विपक्षी एकता पर चर्चा
शरद पवार से सीएम ने की मुलाकात
20 मई
सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में हुए शामिल
21 मई
अरविंद केजरीवाल से मुलाकात
22 मई
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से चर्चा
12 जून
विपक्षी दलों की अहम बैठक
यह भी पढ़ें : Bihar Politics: ललन सिंह ने पीएम मोदी से पूछा सवाल, कहा - कैसे सो पाते हैं चैन की नींद
वहीं, विपक्षी दलों की बैठक को लेकर मंत्री विजय चौधरी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि उम्मीद तो हम लोग यही कर रहे हैं अधिकांश पार्टी शामिल होंगे. जो लोग नहीं आने वाले हैं उन्होंने पहले से ही सूचना दे दी है. जो लोग नहीं आने वाले हैं उनके दल का नाम सभी लोग तो जानते हैं. हम लोगों ने गैर भाजपा विपक्षी दलों के सभी लोगों को निमंत्रित कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि अधिक से अधिक दल शामिल हों. कांग्रेस को भी निमंत्रण भेजा गया है.
12 जून को होने वाले विपक्षी एकता की बैठक पर JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं है हम विपक्ष की आवाज हैं. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि ये विपक्ष के लिए शुभ संकेत है कि पाटलिपुत्र की धरती पर चर्चा करेंगे.
वहीं, विपक्षी एकता पर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पश्चाताप करें, जेपी आंदोलन के उपज है. फिर भी कांग्रेस के साए में जाकर बैठ गए हैं. बालू, गोबर और गंगाजल से नीतीश कुमार पश्चाताप करें. नीतीश कुमार आपातकाल के दौर को भूल गए हैं. किस मुंह से विपक्षी एकता की बैठक कर पीएम बनने का सपना देख रहें है.
HIGHLIGHTS
- विपक्षी दलों की अहम बैठक
- राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से चर्चा
- सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में हुए शामिल
Source : News State Bihar Jharkhand