बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश के 13 जिलों में 'जैविक कॉरिडोर' विकसित किए जाएंगे, जिसके लिए 155 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी 38 जिलों में जैविक खेती को बढ़ावा देगी. बिहार विधानसभा में वित्तवर्ष 2020-21 के लिए कृषि विभाग की 3,152़81 करोड़ रुपये की बजटीय मांग पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से बहस का जवाब देते हुए प्रेम कुमार ने बताया कि प्रदेश के 13 जिलों में जैविक करिडोर विकसित करने के लिए 155 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जाने के साथ राज्य सरकार सभी 38 जिलों में जैविक खेती को बढ़ावा देगी.
उन्होंने कहा कि राज्य के बक्सर से भागलपुर जिले तक गंगा नदी के दोनों किनारे यह जैविक कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है. प्रेम कुमार ने बताया कि वर्ष 2020-21 के दौरान 21,000 एकड़ में जैविक प्रमाणीकरण का कार्य किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- कई गंभीर कांडों के वांछित मोस्ट वांटेड अपराधकर्मी संजय पटेल गिरफ्तार
प्रेम कुमार ने बिहार में कार्यान्वित कराई जा रही कृषि रूपरेखा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि चावल, गेहूं और मक्का उत्पादन में अपनी उपलब्धियों के लिए पांच बार राज्य को 'कृषि कर्मण' पुरस्कार मिला है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 'जल-जीवन-हरियाली' अभियान की शुरुआत की है और इसके तहत 24,524 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य में पांच नए कृषि महाविद्यालय खोले जाएंगे.
Source : IANS