बिहार दिवस के मौके पर पटना में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस मौके पर कार्यक्रम में सीएम नीतीश, तेजस्वी यादव समेत तमाम राजनेता, अधिकारी मौजूद हैं. कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं. अपने संबोधन में सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों को बिहार दिवस की सबसे पहले बधाई दी, उसके बाद अपना संबोधन आगे बढ़ाया. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने आर्यभट्ट, सम्राट अशोक का जिक्र करते हुए जहां लोगों से पुराने इतिहास और धरोहर को संजोकर रखने की अपील की तो वहीं, अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए विपक्ष पर तंज कसा और एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की केंद्र से मांग की.
पुरानी चीजों को ना भूलें लोग
सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि 2010 में बिहार दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी. सीएम नीतीश ने सम्राट अशोक से लेकर आर्यभट्ट तक का जिक्र किया. सीएम ने कहा कि पटना म्यूजियम में चीजें थीं और हमने कहा कि इसे बढ़ाना चाहिए. बिहार म्यूजियम को लोग दूसरे देशों से भी देखने के लिए आते हैं और अब हम बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम को एक कर रहे हैं. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का म्यूजियम अगर पूरे देश में कही बना है तो बिहार में, पटना में. सीएम ने कहा कि आजकल नई टेक्नॉलोजी आ गई है लोग पुरानी चीजों को भूल ना जाएं. पुरानी चीजों को नई टेक्नॉलोजी में डाल दीजिए ताकि लोग पुरानी चीजों को भूले नहीं.
ये भी पढ़ें-सहरसा पुलिस को बदमाशों की खुली चुनौती, किराना कारोबारी पर दिन-दहाड़े फायरिंग
शिक्षा के क्षेत्र में हमारी सरकार कर रही है काम
सीएम नीतीश कुमार ने 12वीं परीक्षा परिणाम का जिक्र करते हुए कहा कि आज लड़कियां आगे बढ़ रही हैं. 12वीं क्लास में लड़कियों ने बाजी मारी है. अल्पसंख्यकों के लिए भी शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने कई काम किए. हमारी सरकार सबको साथ लेकर चलती है. सबको एकजुट करती है. बिहार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. आज महिला सशक्तिकरण की दिशा में हमारी सरकार लगातार काम कर रही है. केंद्र में जो कानून बना था उसमें था कि एक तिहाई महिलाओं के लिए आरक्षण था लेकिन हमने बिहार में महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिया और चुनाव में 50 फीसदी महिलाओं को आरक्षण दिया. नालंदा विश्व विद्यालय जैसा बड़ा शैक्षणिक संस्थान है बिहार में. पुलिस विभाग में 33 फीसदी महिलाओं को आरक्षण दिया गया. आज 39,175 महिलाएं पुलिस बल में हैं जो अन्य राज्यों से ज्यादा हैं. महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए स्वयं सहायता समूहों की संख्या बढ़ाई आज उन्हें जीविका दीदियां कहलाती हैं. आज बिहार की नकल करते हुए दूसरे राज्यों में जीविका दीदियों का नाम लिया जाता है. हर प्रकार से हर तरह से महिलाओं को और राज्य को आगे बढ़ाने के लिए हमने काम किया है.
हर दिशा में बिहार बढ़ रहा आगे
हर घर जल योजना, हर घर शौचालय, बिजली, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना समेत तमाम योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है. हर खेत तक सिचाईं के लिए पानी पहुंचाने का लक्ष्य है और सोलर स्ट्रीट लगाई जा रही है. जब युवा में शक्ति आएगी तो बिहार आगे बढ़ेगा. लोगों की मदद के लिए सरकार कई काम कर रही है. सभी वर्गों के लिए सरकार काम कर रही है. सब लोग आगे बढ़ें यही हमारी सरकार का लक्ष्य है. हम ये काम बिहार में तो कर रहे हैं. वैसे तो बिहार का नाम गरीबी में आता है लेकिन 2009 के बाद से बिहार का दर लगातार बढ़ रहा है. आज हम शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार हर दिशा में तेजी के साथ काम कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-नीतीश पलट चुके हैं, तेजस्वी नहीं बन सकेंगे CM: सुशील मोदी
बिहार को मिलना चाहिए विशेष राज्य का दर्जा
अपने संबोधन में सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर से बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा की मांग करते हुए कहा कि आज देश के प्रति व्यक्ति की आमदनी औसतन 1,50,000/- है जबकि बिहार में प्रति व्यक्ति की औसत आय 64,383/- है. यानि एक तिहाई ही है. ऐसे में अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलता है तो बिहार बहुत आगे बढ़ जाएगा. सीएम नीतीश ने कहा कि हमने पटना के गांधी मैदान में कई बार बिहार को विशेष दर्जे की मांग को लेकर रैली की लेकिन केंद्र बिहार पर ध्यान नहीं दिया.
जाति आधारित गणना करवा रहे हैं
जाति आधारित गणना का जिक्र करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इससे बिहार के लोगों की वास्तविकता पता चलेगी. जहां कमीं रहेगी उस दिशा में काम किया जाएगा. केंद्र द्वारा जाति आधारित गणना करवाने से जब मना किया गया तो बिहार सरकार ने खुद ही जाति आधारित गणना शुरू कर दी है. ये जाति आधारित जनगणना नहीं है बल्कि जाति आधारित गणना है.
मीडिया पर कब्जा हो चुका है
इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि मीडिया पर कब्जा किया जा चुका है. हम काम करते हैं लेकिन उसे नहीं दिखाया जाता. जो नहीं करते उसे दिखाया जाता है. सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार को आगे बढ़ाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. बिहार दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि पुरानी चीजों को फिर से नई की जाए. सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में सभी को बिहार दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विपक्षी पार्टियों से अपील की गई कि राजनीति अपनी जगह है और हमें राजनीति से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है, बिहार का विकास करने की जरूरत है.
HIGHLIGHTS
- बिहार दिवस के अवसर पर पटना में भव्य कार्यक्रम का आयोजन
- सीएम नीतीश ने फिर दोहराई विशेष राज्य के दर्जे की मांग
- सीएम नीतीश ने गिनाई अपने सरकार की उपलब्धियां
- लोगों से पुराने इतिहास व धरोहरों को संजोए रखने की अपील की
Source : News State Bihar Jharkhand