Crime News: मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव, एक सप्ताह में 6 से अधिक लोगों को मारी गोली

अपराधियों ने अहियापुर में एक और बड़ी वारदात अंजाम दे दिया है. बाइक सवार अपराधियों ने दिन दहाड़े गल्ला व्यवसायी को गोली मारी दी है. जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
gun

अपराधियों का तांडव( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

मुजफ्फरपुर में लगातार अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. अभी इंटर के छात्र आकाश की गुथी सुलझी भी नहीं थी कि अपराधियों ने अहियापुर में एक और बड़ी वारदात अंजाम दे दिया है. बाइक सवार अपराधियों ने दिन दहाड़े गल्ला व्यवसायी को गोली मारी दी है. जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. पिछले एक सप्ताह की अगर बात करें तो अपराधियों ने 6 से भी अधिक लोगों को गोली मारी है जिससे उनकी मौत हुई है.  

ताबड़तोड़ चलाई गई गोलियां

घटना जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. मामले को लेकर बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय राहुल पंचायत भवन के समीप अपना किराना दुकान चलाता था और गुरुवार की रात भी वो अपने दुकान के पास खड़ा था तब ही बाइक सवार अपराधी वहां आये और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. इस फायरिंग में उसे 5 गोलियां लग गई. फायरिंग के बाद सभी अपराधी बड़े ही आराम से मौके से फरार हो गए. 

इलाज के दौरान हुई मौत 

मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. मृतक के भाई ने बताया कि हमारी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी. हमें भी ये बात नहीं पता है कि अपराधियों ने क्यों मेरे भाई को निशाना बनाया है. 

यह भी पढ़ें : गोपालगंज में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, संचालिका समेत 5 गिरफ्तार, शराब व कई आपत्तिजनक चीजें बरामद

एक सप्ताह के अंदर हुई कई हत्याएं 

वहीं, इस मामले में थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि अभी इस बात का पता नहीं चल है कि किस वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि शहर के बड़े प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही समेत तीन लोगों की हत्या भी 22 जुलाई को देर रात अपराधियों ने गोली मारकर कर की थी.  इस मामले को सुलझाने में पुलिस अभी लगी ही हुई थी कि इसके बाद कई और लोगों की हत्या हो गई. ऐसा लग रहा है कि अपराधियों के बीच अब पुलिस का भय समाप्त होता दिख रहा है. लोग अपराधियों की दहशत में जीने को मजबूर हैं और पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है.

HIGHLIGHTS

  • ताबड़तोड़ चलाई गई गोलियां
  • इलाज के दौरान गल्ला व्यवसायी की हुई मौत 
  • अपराधियों ने 6 से भी अधिक लोगों को मारी गोली 
  • एक सप्ताह के अंदर हुई कई हत्याएं 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News muzaffarpur-news bihar police Muzaffarpur Police muzaffarpur crime news
Advertisment
Advertisment
Advertisment