बिहार में पंचायत चुनाव स्थगित, EC ने रद किए सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम

बिहार में पंचायत चुनाव को स्थगित कर दिया गया है. चुनाव आयोग  ने कल से शुरू होने वाले प्रशिक्षण को भी स्थगित कर दिया है. बिहार के सभी जिलों के डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 2024

बिहार में पंचायत चुनाव स्थगित( Photo Credit : फाइल )

Advertisment

बिहार में पंचायत चुनाव को स्थगित कर दिया गया है. चुनाव आयोग  ने कल से शुरू होने वाले प्रशिक्षण को भी स्थगित कर दिया है. बिहार के सभी जिलों के डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक 15 दिन बाद समीक्षा बैठक की जाएगी. उसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जायेगा. आयोग ने बताया है कि कल से शुरू होने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है. सभी निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की ट्रेनिंग स्थगित की गई है.

बिहार में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं कहने को तो सरकार ने राज्य में भले ही नाइट कर्फ्यू लगा दिया हो, लेकिन राज्य में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं. बिहार में मंगलवार को एक दिन में रिकार्ड 10 हजार 455 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. राज्य में एक दिन में कुल 1,06,156 सैम्पल की कोरोना जांच की गई. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में पहली बार 51 संक्रमितों की मौत हुई है. बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पहली बार राज्य में एक दिन में कोरोना संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा 10 हजार के पार हो गया है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 1,06,156 नमूनों की जांच की गई जिसमें 10,455 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई.

यह भी पढ़ेंः18 साल से ऊपर वालों के वैक्सीनेशन के फैसले का CM गहलोत ने किया स्वागत

मरीजों का आंकड़ 55 हजार के पार
राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 56,354 तक पहुंच गई है. विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 3,577 संक्रमित कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त हो गए हैं. राज्य में रिकवरी रेट लुढ़ककर 82.99 प्रतिशत तक पहुंच गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 51 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. राज्य में संक्रमितों के मरने वालों की संख्या 1,841 तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बड़ा फैसला- प. बंगाल में नहीं लगेगा लॉकडाउन

200 से अधिक पुलिस संक्रमित
राज्य में 200 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए हैं. इस बीच, पुलिस मुख्यालय ने संक्रमित पुलिस अधिकारियों और कांस्टेबलों को बेहतर इलाज के कवायद प्रारंभ कर दी है. इधर, वैसे पुलिसकर्मी जिनमें कोरोना के लक्षण दिखते हैं उन्हें होम क्वारंटीन में रहने का निर्देश दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने संक्रमित पुलिस अधिकारियों और कास्टेबलों को बेहतर इलाज के लिए प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस उप महानिरीक्षक को नोडल अधिकारी बनाया गया है.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में पंचायत चुनाव स्थगित
  • चुनाव आयोग ने रद किए सभी कार्यक्रम
  • पंचायत चुनाव को लेकर होनी थी ट्रेनिंग
Bihar Panchayat Chunav Panchayat Election in Bihar Panchayat Chunav Postponed in Bihar Election Commission Cancel all training Programme EC cancle all programm in Bihar
Advertisment
Advertisment
Advertisment