पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन के कार्यक्रम में एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गए. घटना उस समय हुई जब उन्होंने रावण दहन के लिए पटाखे में आग लगाई. आग लगाते ही पटाखा रॉकेट ने बैकफायर कर दिया और सीधे पप्पू यादव के पेट से टकरा गया, जिससे उनकी शर्ट में आग लग गई. सौभाग्य से, इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और पप्पू यादव सुरक्षित रहे. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या हुआ था रावण दहन के दौरान?
पप्पू यादव पूर्णिया के मरंगा इलाके में स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में रावण दहन के लिए पहुंचे थे. वह हर साल की तरह इस बार भी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे और उन्हें ही रावण के पुतले में आग लगाने का कार्य करना था. जब उन्होंने पटाखे में आग लगाई, तो अचानक रॉकेट ने दिशा बदल ली और उनके पेट पर जाकर लगा. इससे उनकी शर्ट में आग लग गई और कुछ समय के लिए कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई.
पप्पू यादव को तुरंत सुरक्षित किया गया
हालांकि, इस पूरी घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और पप्पू यादव को तुरंत सुरक्षित किया गया. मौके पर मौजूद पुलिस और अन्य लोगों ने उन्हें बचाने के लिए तेजी से कार्रवाई की. इस दौरान पप्पू यादव की शर्ट में लगी आग को तुरंत बुझा दिया गया. वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि पप्पू यादव ने इस कठिन स्थिति में भी धैर्य बनाए रखा और रॉकेट से टकराने के बावजूद पटाखे को हाथ में ही पकड़े रहे. लोग उनकी मदद करते हुए उनकी आंखों को ढंकते नजर आए, ताकि कोई चोट न लगे.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पप्पू यादव ने जैसे ही पटाखे में आग लगाई, रॉकेट अचानक बैकफायर कर गया और उनके पेट से टकराया. इस घटना के बाद पप्पू यादव की शर्ट में आग लग गई और वहां मौजूद लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़े. यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
राहत की बात, कोई हानि नहीं
इस घटना में राहत की बात यह रही कि पप्पू यादव को कोई गंभीर चोट नहीं आई. कार्यक्रम स्थल पर कुछ समय के लिए जरूर हड़कंप मच गया, लेकिन स्थिति को तेजी से काबू में कर लिया गया. रावण दहन के इस वार्षिक कार्यक्रम में इस तरह की अप्रत्याशित घटना से वहां मौजूद लोग भी सकते में आ गए, लेकिन पप्पू यादव के सुरक्षित होने की खबर ने सभी को राहत दी.