रविवार को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ राष्ट्रपति भवन में लेंगे. इसे लेकर दिल्ली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पूरी राजधआनी में धारा 144 लगा दी गई है. मोदी 3.0 की सरकार में बिहार से 6 मंत्रियों को कैबिनेट में जगह मिलने की संभावना है. इन सबके बीच पूर्णिया से निर्दलीय निर्वाचित सांसद पप्पू यादव ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए एक सलाह भी दे दी. उन्होंने कहा कि हमें हिंदू-मुसलमान, धर्म-जाति, मजहब सबसे ऊपर उठकर आने वाली पीढ़ी और नए भारत के लिए काम करना है. मैं पीएम मोदी को शुभकामनाएं देता हूं. अब वह राजनीति खत्म हो, पिछले 10 सालों में सिर्फ नफरत और हिंदू-मुसलमान की राजनीति की गई.
यह भी पढ़ें- Modi 3.0 Cabinet: बिहार से इन 6 चेहरों को मिलेगी कैबिनेट में जगह! जानिए क्यों लगी नामों पर मुहर
#WATCH दिल्ली: पूर्णिया से नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव ने कहा, "मैं मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद करता हूं कि अब वे विकास की बात ज्यादा करेंगे, सभी धर्मों का सम्मान और उनके विचारों, अधिकारों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है... हमें हिंदू-मुसलमान, जाति, धर्म, मजहब से ऊपर… pic.twitter.com/EJQttWdZGI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024
पप्पू यादव ने पीएम मोदी को दी सलाह
वीडियो में सुना जा सकता है कि पप्पू यादव ने किस तरह से पीएम मोदी को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं मोदी जी से कि सर्वसमाज की सम्मान और विकास की बात ज्यादा करेंगे.. सभी धर्म और मजहब का सम्मान, उनके विचारों का संरक्षण, उनके अधिकारों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है, इस देश में सबसे बड़ा मुद्दा गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और महिलाओं की सुरक्षा.. चार मुद्दे बहुत ही महत्वूपूर्ण है.. जो भारत दुनिया में सबसे ज्यादा गरीब है.. इस पर काम करने की जरूरत है.. हमें छोटी-छोटी हिंदु-मुसलमान, जाति, धर्म, मजबर से निकलना है और न्यू जेनरेशन के लिए काम करना होगा... हमें उनके लिए काम करना है उस पीढ़ी के लिए जो नए भारत का सपना देख रहे हैं.. मोदी जी को शुभकामनाएं देता हूं, जो 10 साल नफरत, हिंदू-मुसलमान की जो राजनीति हो, वैसी राजनीति खत्म हो.. एनडीए की सरकार है, देश के लिए सोचे.. सत्ता और पार्टी के लिए नहीं.
बिहार से 6 मंत्री होंगे कैबिनेट में शामिल
आपको बता दें कि बिहार से मोदी 3.0 कैबिनेट में 6 मंत्रियों के नामों पर चर्चा हो रही है, जिसमें बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, जेडीयू नेता ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर, हम पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी और लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान का नाम शामिल है.
HIGHLIGHTS
- नरेंद्र मोदी को पप्पू यादव ने दी बधाई
- कहा- हिंदू-मुसलमान की राजनीति खत्म हो
- देश के लिए सोचे, सत्ता-पार्टी के लिए नहीं
Source : News State Bihar Jharkhand