Pappu Yadav Death Threat Revelation: पिछले डेढ़ महीने से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव लगातार शिकायत कर रहे थे कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है और यह धमकी कोई और नहीं बल्कि कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोग दे रहे हैं. इन धमकियों के बाद पप्पू यादव शुरुआत से ही अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं.
पप्पू यादव को धमकी मामले में आया ट्विस्ट
पप्पू यादव के पास फिलहाल Y सिक्योरिटी है, लेकिन वह Z सिक्योरिटी की मांग कर रहे हैं. इस बीच पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, बीते दिन पप्पू यादव को धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. उसने पूछताछ में कई बड़े राज खोले हैं. आरोपी ने बताया कि सांसद जी के समर्थकों ने उन्हें पैसों का लालच दिया था और कहा था कि नेता जी की सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत है. इसलिए उन्हें धमकीभरे मेल भेजने हैं.
यह भी पढ़ें- 'रोक पाओ तो रोक लो, ताजमहल के अंदर कर दिया बम प्लांट', अभी-अभी मिली Taj को बम से उड़ाने की धमकी
सिक्योरिटी के लिए रची गई साजिश
साथ ही आरोपी को यह भी बताया गया था कि उसे क्या लिखकर भेजना है. पैसे देकर ना सिर्फ मैसेज करवाया गया बल्कि वीडियो भी शूट करवाया गया था. काम से पहले 2 हजार रुपये दिए गए थे और काम होने के बाद दो लाख रुपये दिए जाने की बात कही गई थी. पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि उन्हें शक है कि रामबाबू राय पप्पू यादव की पार्टी जाप के भी सदस्य हैं. आरोपी मूलरूप से भोजपुर का रहने वाला है.
आरोपी ने खुद ही कर दिया बड़ा खुलासा
कुछ सालों पहले जब पप्पू यादव भोजपुर पहुंचे थे तो उनके साथ आरोपी की फोटो भी है. वह खुद पप्पू यादव का समर्थक है तो फिर उसने यह धमकी क्यों दी है. पुलिस सभी सवालों के जवाब ढ़ूढने में लगी हुई है. इस मामले में अभी पप्पू यादव या उनके समर्थकों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. खैर, पुलिस पूछताछ में आरोपी के खुलासे ने पप्पू यादव को सवालों के घेरे में लेकर आ गई है.