पप्पू यादव ने नीतीश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, शुरू किया 'बिहार बचा लो मौका है' अभियान

जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने रविवार को सोशल मीडिया कैंपेन 'बिहार बचा लो मौका है' की शुरुआत की.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Pappu Yadav

पप्पू यादव ने नीतीश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, शुरू किया अभियान( Photo Credit : IANS)

Advertisment

जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने रविवार को सोशल मीडिया कैंपेन 'बिहार बचा लो मौका है' की शुरुआत की. राज्यभर से 50,000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने फेसबुक लाइव के माध्यम से बिहार बचाने का आह्वान किया. इस मौके पर मजदूरों को 'अपराधी' कहने वाली नीतीश सरकार से सार्वजनिक माफी की मांग करते हुए पप्पू यादव ने कहा, 'सरकार की गलत नीतियों के कारण लॉकडाउन (Lockdown) में 500 लोग भूख से मर गए. लॉकडाउन में काश्तकार, छोटे और मंझोले व्यापारी का कारोबार बंद हो गया है.'

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार पर चिराग पासवान की टिप्पणी से बिफरी JDU ने दी नसीहत, कहा- संभलकर बोलें

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने लोगों को बेसहारा छोड़ दिया है. छात्रों के साथ भी बिहार सरकार ने सौतेला व्यवहार किया. इस कारण बिहार की बदहाली के लिए जिम्मेवार नीतीश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए. 'बिहार बचा लो मौका है' कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पप्पू यादव ने रविवार को मंदिरी स्थित अपने आवास पर दरभंगा से आई ज्योति को साइकिल, बर्तन और राशन दिया.

यह भी पढ़ें: अमित शाह की वर्चुअल रैली को लेकर BJP का दावा, बिहार में 40 लाख लोगों ने रैली को देखा

पप्पू यादव ने रविवार को हजारों लोगों के बीच थाली, लोटा और ग्लास वितरित किया और आर्थिक मदद भी की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मेरा प्रयास रहता है कि मैं गरीबों की थाली में राशन की व्यवस्था करूं.' पप्पू यादव ने सरकार मांग करते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों को कम से कम 7000 रुपये और बेरोजगारों को 10,000 रुपये मिले. जिन किसानों की फसल लॉकडाउन के कारण बर्बाद हुई है, उनके खातें में खाद और बीज के लिए सरकार 12,000 रुपये दे. मनरेगा के कार्यदिवस को 200 से बढ़ाकर 300 दिन किया जाए और न्यूनतम मजदूरी 300 रुपया बढ़ाया जाए.

यह वीडियो देखें: 

Bihar News Pappu Yadav bihar-elections Patna Jan Adhikar Party
Advertisment
Advertisment
Advertisment