Advertisment

नीतीश के पीएम कैंडिडेट बनने पर पप्पू यादव ने कही बड़ी बात

नवगछिया में जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि राजेन्द्र बाबू (प्रथम राष्ट्रपति) के बाद अगर कोई स्वच्छ चेहरा है तो वो नीतीश कुमार है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
pappu yadav and nitish kumar

नीतीश के पीएम कैंडिडेट बनने पर पप्पू यादव ने कही बड़ी बात( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

नवगछिया में जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि राजेन्द्र बाबू (प्रथम राष्ट्रपति) के बाद अगर कोई स्वच्छ चेहरा है तो वो नीतीश कुमार है. इस पर कांग्रेस के साथ सभी विपक्षी दलों को एक होना चाहिए. अगर देश में विपक्षी दलों ने इस पर निर्णय लिया तो यह बिहार के लिए सम्मान की बात होगी. श्री यादव ने कहा कि भारत मे लोकतांत्रिक मूल्यों का क्या ह्रास हुआ है. विपक्ष की भूमिका निष्पक्ष, निडर और निर्भीक है. हरके मुद्दे पर उनकी पार्टी ने जनता की आवाज को उठाया है. श्री यादव ने कहा कि उनकी पार्टी का सातवां स्थापना दिवस है. 

यह पार्टी एक मजबूत विचारों की जमात है. देश जब भी जला, जब जब समाज मे नफरत पैदा करने वालों ने कोशिश की तो वहां यह पार्टी खड़ी दिखी. वे लोग वन नेशन, वन हेल्थ, वन जस्टिस, वन एजुकेशन, वन पीस की बात करते हैं. उन्होंने पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं और आम जनता को बधाई दी. श्री यादव ने कहा कि हर साल कटाव के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किये जाते हैं, नदियां दुधारू गाय हो गया है. पदाधिकारी और नेता लूट रहे हैं लेकिन जांच नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि फरक्का में जमा गाद एक दिन पटना को डूबा देगा. वे केंद्र सरकार से लगातार फरक्का के चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं. इस अवसर पर श्री यादव ने केक काटकर श्री पार्टी का स्थापना दिवस भी मनाया.

Source : News Nation Bureau

Bihar Politics Nitish Kumar Pappu Yadav Nitish Kumar PM candidate Rajiv Ranjan
Advertisment
Advertisment
Advertisment