Advertisment

बजट में बिहार को हमेशा मिला लॉलीपॉप, नीतीश जी भीख नहीं... विशेष राज्य का दर्जा चाहिए- पप्पू यादव

पप्पू यादव ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार को हमेशा बजट में लॉलीपॉप मिला है. पिछले 10 साल में कितनी नौकरी मिली है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा चाहिए, भीख नहीं.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
vinee  16

नीतीश जी भीख नहीं... विशेष राज्य का दर्जा चाहिए( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश किया. इस बजट में बिहार को लेकर बड़ा ऐलान किया गया. बिहार को हाइवे के लिए 26 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी गई. इसके साथ ही कई अन्य घोषणाएं भी की गई. वहीं, बजट के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पप्पू यादव ने बजट में बिहार को दी गई सौगात पर कहा कि हमेशा लॉलीपॉप की बात की जाती है.. अभी कहा जा रहा है कि हम चार करोड़ नौकरी देंगे.. 10 साल में कितनी नौकरी दी और बिहार का पलायन का क्या हुआ? 

विशेष राज्य चाहिए, भीख नहीं- पप्पू यादव

आगे बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि अभी तक पटना यूनिवर्सिटी नहीं बना पाए. कोसी-सीमांचल को बाढ़ के लिए पैसे दिए गए. ये डिमांड तो हमारी है ही. इससे पहले भी डबल इंजन की सरकार थी. नीतीश कुमार ने केंद्र में एनडीए की सरकार बनाने में किंगमेकर का काम किया और आपको विशेष पैकेज नहीं दिया गया. जितनी बंद पड़ी फैक्टीरियां उस पर पैकेज दीजिए. मगध में पानी की समस्या है, उस पर पैकेज दीजिए. आप कह रहे हैं कि विशेष राज्य का समर्थन मत दीजिए, विशेष पैकेज क्यों मांग रहे हैं? भीख मांग रहे हैं. गुजरात को और दीजिएगा. आप 15 हजार करोड़ रुपये किसको दीजिएगा? विशेष पैकेज के लिए भीख मत मांगिए. बिहारी फोज, जीतन राम मांझी जी, सब कहां गए. जनता सर्वोपरी है, जनता वोट देती है. बिहार को हाइवे दे रहे हैं. एक केंद्रीय विश्वविद्यालय नहीं, एक भी कुछ नहीं. नीतीश कुमार जी गंभीर आदमी हैं. नीतीश जी मंत्रिमंडल से हट जाइए.

यह भी पढ़ें- Budget 2024: बजट में बिहार के लिए बड़ा ऐलान, हाइवे के लिए 26 हजार करोड़ की मिली सौगात

बजट में बिहार को क्या मिला?

1. हाइवे के लिए 26 हजार करोड़ रुपये की सौगात
2. बक्सर में गंगा नदी पर दो पुल का होगा निर्माण
3. मेडिकल कॉलेज और एयरपोर्ट का किया जाएगा निर्माण
4. गया में औद्योगिक विकास को बढ़ावा
5. बाढ़ नियंत्रण को लेकर 11500 करोड़ रुपये की मदद राशि
6. राजगीर और नालंदा में पर्यटक को बढ़ावा

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

HIGHLIGHTS

  • बजट पर पप्पू यादव ने दी प्रतिक्रिया
  • कहा- भीख नहीं, विशेष राज्य का दर्जा चाहिए
  • बिहार को हमेशा मिला लॉलीपॉप

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar Pappu Yadav union-budget budget-2024 Bihar Budget what bihar get from budget 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment