जहां एक तरफ कुछ दिन पहले पप्पू यादव लॉरेंस बिश्नोई को जल्द खत्म करने की बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे, ऐसे में अब उनके सुर बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. पप्पू यादव को जबसे लॉरेंस बिश्नोई की धमकी मिली है तबसे उनके अब यू-टर्न की चर्चा हर तरफ हो रही है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, पप्पू यादव ने बीते दिनों सोशल मीडिया साइट X पर सलमान खान का साथ देने का दावा किया था. वहीं अब पप्पू यादव सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच नहीं पड़ने की बात कहते दिखाई पड़ रहे हैं. ज्ञात हो कि हाल ही में पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने फोन कर धमकीभरे अंदाज में नसीहत दी थी कि चुपचाप राजनीति करे. साथ ही किसी भी लफड़े से दूर रहने की हिदायत भी दी थी.
फेसबुक लाइव पर दिया रिएक्शन
इसके बाद पप्पू यादव ने शुक्रवार को फेसबुक लाइव पर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा 'मैं कई बार कह चुका हूं लॉरेंस हो या कोई भी हो इसमें हिन्दू मुस्लिम का कुछ लेने देना नहीं है. आप मारना चाहते हैं या नहीं मारना चाहते या आप जिसको-जिसको मारे, मारिए, उससे मुझे कोई मतलब नहीं है. मेरा किसी से कोई लेना-देना नहीं है. सलमान को बचाना है या नहीं ये सरकार की जिम्मेदारी है. वहीं पप्पू यादव ने कहा कि हमारी हिफाजत की चिंता आप लोग मत करिए'.
मैं डर के नहीं जीना चाहता
फेसबुक लाइव के दौरान पप्पू यादव ने आगे कहा 'जब देश का संविधान कमजोर पड़ने लगता है तब मैं बोलता हूं. कुछ लोगों को लगता है कि पप्पू यादव डर गए. लेकिन, मैंने जिस तरह का जीवन जिया है, इसमें डर की जगह कहां है. मुझे डरकर जीने की आदत ही नहीं है. अच्छा मान लीजिए पप्पू यादव डर ही गए तो आप लोगों को इस बात की खुशी क्यों है. आपलोगों को इसमें आनंद क्यों आ जाता है'.
मेरी किसी से कोई पर्सनल दुश्मनी नहीं है
पप्पू यादव ने कहा कि धमकी मिलने के बावजूद भी वह मुंबई गए थे. वहीं उन्होंने कहा कि 3 नवंबर के बाद से 20 दिन तक झारखंड में रहेंगे. मैं बहुत ही विनम्रता से कहूंगा कि मेरी किसी से भी पर्सनल दुश्मनी या लड़ाई नहीं है. मैंने लॉरेंस को भी कहा कि भैया तुमको किसे मारना है, किसे क्या करना है, तुम्हारा मैटर है, मुझे कोई मतलब नहीं है.