बिहार के श्रमिकों के साथ तमिलनाडु में हो रही बर्बरता को लेकर पप्पू यादव पटना में धरने पर बैठ गए हैं. पप्पू यादव ने राज्य की नीतीश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर तमिलनाडु में रह रहे बिहार के श्रमिकों की सुरक्षा सरकार द्वारा सुनिश्चित नहीं की जाती है तो हम खुद ही चेन्नई के लिए रवाना होंगे. 'जाप' चीफ पप्पू यादव ने ट्वीट किया, 'आज पटना में हम तमिलनाडु में बिहारी समाज पर हो रहे हमले के ख़िलाफ़ धरना दे रहे हैं. अगर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई तो फिर हम ख़ुद चेन्नई के लिए रवाना होंगे!' बता दें कि तमिलनाडु में बिहार के श्रमिकों के साथ हो रही बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई श्रमिक तमिलनाडु से वापस बिहार लौट आए हैं.
बीजेपी ने सदन में उठाया मामला
इससे पहले बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा और विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर एक विशेष टीम तमिलनाडु भेजने की मांग की थी. उल्लेखनीय है कि इस मामले को भाजपा आक्रामक है. बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों में गुरुवार और शुक्रवार को भाजपा द्वारा यह मामला उठाया गया. इस मामले में सरकार पहले ऐसी घटना को अफवाह बताया था.
प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी बिहार की प्रशासनिक टीम
तमिलनाडु में बिहार के लोगों पर कथित हमले को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक की. बैठक के बाद सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम तमिलनाडु के उस प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगी जहां से बिहार के लोगों के साथ मारपीट करने की खबरें मिली हैं. उन्होंने कहा कि टीम प्रभावित इलाकों में रह रहे बिहार के लोगों एवं स्थानीय प्रशासन से बातचीत करेगी तथा बिहार के लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करायेगी. सीएम ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पूरी स्थिति पर लगातार नजर रखने को भी कहा है. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले पर पूरी तरह संवेदनशील है.
HIGHLIGHTS
- श्रमिकों के लिए पप्पू यादव धरने पर बैठे
- नीतीश सरकार से की श्रमिकों की सुरक्षा करने की मांग
- सुरक्षा सुनिश्चित ना करने पर दी चेन्नई जाने की चेतावनी
Source : News State Bihar Jharkhand