बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है, जाप पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर लिया. लोकसभा चुनाव से पहले पप्पू यादव ने बड़ा फैसला लेते हुए जन अधिकार पार्टी का विलय कांग्रेस में किया. बता दें कि उनकी पत्नी रंजीत रंजन कांग्रेस की राज्यसभा सांसद हैं और इस बार पप्पू यादव को बिहार में कांग्रेस लोकसभा चुनाव में टिकट दे सकती है. वहीं, कांग्रेस में शामिल होने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी तीन बार चुनाव लड़ चुकी है. जिसमें दो बार विधानसभा और एक बार लोकसभा चुनाव शामिल है.
पार्टी ने लंबा संघर्ष किया है और हमारी पार्टी की पहचान सेवा, न्याय व संघर्ष की है. आगे उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की विचारधारा कांग्रेस की आइडियोलॉजी की तरह रही है. कांग्रेस की विचारधारा हमें ऊर्जा देती है और हमारी राजनीति की नींव सेक्यूलर रही है. हमने किसी भी धर्म पर कोई हमला नहीं किया है और हर परिस्थिति में दूसरे के विचारों का सम्मान करना ही हमारा इतिहास रहा है.
HIGHLIGHTS
- लोकसभा चुनाव से पहले पप्पू यादव का बड़ा फैसला
- पप्पू यादव की पार्टी का कांग्रेस में विलय
- लोकसभा चुनाव में मिल सकती है सीट
Source : News State Bihar Jharkhand