बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर अब पार्टी एक्शन में आते नजर आ रही है. एक तरह जहां आज बीजेपी की 4 सदस्यीय टीम पटना पहुंच गई है और जांच करना शुरू कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ पटना के सिविल कोर्ट में बीजेपी कार्यकर्ता कृष्ण कुमार कल्लू ने इस मामले को लेकर केस दर्ज कराया है. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा समेत 6 लोगों पर आरोप लगाया गया है. जिसके बाद अब बिहार की सियासत और भी गर्माती जा रही है.
अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह ने दी जानकारी
बीजेपी कार्यकर्ता कृष्ण कुमार कल्लू ने हत्या, हत्या के प्रयास, छेड़खानी समेत कई आरोप लगाए हैं. सीजीएम कोर्ट में कंप्लेंट केस दर्ज कराया गया है. बीजेपी नेता कृष्णा सिंह कल्लू के अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि धारा 302, धारा 307, धारा 341, धारा 323 समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
4 सदस्यीय टीम पहुंची पटना
आपको बता दें कि बीजेपी की 4 सदस्यीय टीम पटना पहुंच गई है. जिन्होंने जांच करना शुरू कर दिया है. बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान डाकबंगला चौराहे पर आते ही उनपर लाठीचार्ज किया गया था. वहीं, बीजेपी कार्यकर्ता की मौत भी हो गई है. डाकबंगला चौराहे से जांच की शुरुआत की गई है. जिसके बाद टीम पीएमसीएच में निरीक्षण के लिए पहुंची और फिर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के साथ-साथ विजय सिंह की मौत किस तरीके से हुई है. उसकी भी जांच कर रही है. ये जांच मनोज तिवारी, रघुवर दास, सुनीता दुग्गल और बीडी राम कर रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- बीजेपी की 4 सदस्यीय टीम पहुंच गई पटना
- बीजेपी कार्यकर्ता ने दर्ज कराया केस
- 6 लोगों पर लगाया गया आरोप
- अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह ने दी जानकारी
Source : News State Bihar Jharkhand