अच्छे समय का पशुपति पारस कर रहे हैं इंतजार, अमित शाह से हुई मुलाकात

राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा कि वह अच्छे समय का इंतजार कर रहे हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
pashupati paras
Advertisment

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव में एनडीए के सीट शेयरिंग फॉर्मूला में पशुपति पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को एक भी सीट नहीं दिया था. वहीं, पार्टी ने हाजीपुर सीट से भी उनकी जगह चिराग पासवान को टिकट दे दिया था. जिसके बाद पशुपति पारस ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि यह उनके साथ नाइंसाफी हुई है. वहीं, विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर पशुपति पारस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह अच्छे समय का इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमित शाह ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि लोकसभा चुनाव जैसी हालत विधानसभा चुनाव में नहीं होगा और वह आगामी चुनाव एनडीए के साथ ही लड़ेंगे. 

अमित शाह से पशुपति पारस ने की मुलाकात

आगे बोलते हुए पशुपति पारस ने कहा कि एनडीए के वह पुराने साथी हैं और वह ईमानदार साथी हैं. लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी के साथ नाइंसाफी जरूर हुई, लेकिन विधानसभा चुनाव में ऐसा नहीं होगा. इसका आश्वासन खुद गृह मंत्री अमित शाह ने दिया है. जब पशुपति पारस से पूछा गया कि उनकी पार्टी कितनी सीटों पर आगामी चुनाव लड़ेगी तो उन्होंने कहा कि फिलहाल सीट शेयरिंग पर कोई बातचीत नहीं हुई है. हम एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और उम्मीद है कि एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें- क्या 2025 में बाहुबलियों के सहारे सत्ता में एंट्री करेंगे नीतीश कुमार, जानें चुनावी गणित

पशुपति पारस को अच्छे समय का इंतजार

जब पशुपति पारस से हाजीपुर सांसद चिराग पासवान को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनकी चिराग से कोई बातचीत नहीं होती है. बता दें कि पिछले लंबे समय से चाचा-भतीजा के बीच तकरार चल रहा है. इस बार एनडीए ने चाचा पशुपति पारस का टिकट काट लिया था और उसकी जगह हाजीपुर सीट से चिराग पासवान को लोकसभा चुनाव में टिकट दिया था. चिराग ने हाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव में जीत भी दर्ज की.    

2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव

आपको बता दें कि 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. प्रदेश में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं. एनडीए की तरफ से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री चेहरा होंगे तो वहीं आरजेडी की तरफ से तेजस्वी यादव सीएम फेस होंगे.

Bihar Politics Bihar News amit shah Pashupati Paras
Advertisment
Advertisment
Advertisment