दिवाली के बाद बिहार में अब छठ पूजा की चहल-पहल शुरु हो गई है। छठ के लिए बाजारों में लोगों का तांता लगने लगा है। पूजा के दौरान लोगों को सबसे ज्यादा तकलीफ घाटों के बारे में जानकारी लेने में होती है। लोगों को इस दिक्कत से बचाने के लिए पटना प्रशासन ने 'छठ पूजा पटना' ऐप लॉन्च किया है।
पटना पुलिस ने बताया कि ये ऐप लोगों को छठ के दौरान उपलब्ध नदी पर बने घाटों के बारे में जानकारी देगा। ये ऐप इमरजेंसी के दौरान लोगों की मदद भी करेगा। इस ऐप को लाने का आइडिया पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल का था। ये ऐप सभी एंड्रायड यूजर्स के डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
ये ऐप मेडिकल टीम की लोकेशन पता करने, पार्किंग लॉट, घाटों से मेन रोड तक जाने का रास्ता बताने के लिए और घाटों पर तैनात मजिस्ट्रेट्स का नंबर पता करने में काम आएगा। इसके साथ ही इस ऐप का इस्तेमाल श्रद्धालु छठ के गाने डाउनलोड करने में भी कर सकते हैं।
HIGHLIGHTS
- इमरजेंसी में काम आएगा छठ पूजा पटना ऐप।
- घाटों पर जगह के बारे में देगा जानकारी।
- इस ऐप से छठ के गानें डाउनलोड कर सकते हैं।
- ऐप के जरिए मेडिकल टीम, पार्किंग लॉट जैसी जानकारियां मिलेंगी
- घाटों पर तैनात मजिस्ट्रेटों के नंबर भी ऐप पर मौजूद होंगे।
Source : News Nation Bureau