पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां देर रात एक बड़े अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिसके बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. पुलिस के बम स्क्वॉयड टीम को मौके पर बुलाया गया. हालांकि मामले को लेकर बताया जा रहा है कि अभी तक इसकी आधारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन देर रात मेदांता अस्पताल में पुलिस और बम निरोधक दस्ता पहुंची और बम की तलाश शुरू हो गई. सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार अस्पताल को एक फोन आय था. जिसमें अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई.
बड़े अधिकारी भी पहुंचे थे अस्पताल
दरअसल, देर रात दिल्ली से अस्पताल को एक फोन आया. जिसमें ना केवल पटना बल्कि देश भर के सारे मेदांता अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. जिसके बाद पूरे देश के मेदांता अस्पताल में हड़कंप मच गया. ये फोन गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में आया था. इसलिए अस्पताल प्रशासन की ओर से पुलिस को इस बात की जानकरी दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि पुलिस के बड़े अधिकारी भी देर रात अस्पताल में पहुंचे थे.
HIGHLIGHTS
- एक बड़े अस्पताल को बम से उड़ाने की मिली धमकी
- पूरे अस्पताल में मच गया हड़कंप
- अस्पताल में पुलिस और बम निरोधक दस्ता पहुंची
Source : News State Bihar Jharkhand